75 IRS Officers Empanelled For CCIT: 75 आयकर अधिकारी चीफ कमिश्नर रैंक में इंपैनल्ड

482

75 IRS Officers Empanelled For CCIT: 75 आयकर अधिकारी चीफ कमिश्नर रैंक में इंपैनल्ड

नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा IRS के 75 इनकम टैक्स अधिकारी (ITO) चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स CCIT रैंक पद के लिए एंपेनल्ड हो गए हैं। इस संबंध में अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने इन नामों का अनुमोदन कर दिया है। ये सभी अधिकारी 1989,1990 और 1991 बैच के है।

जो अधिकारी इंपैनल्ड हुए हैं उनके नाम हैं:
अनिल कुमार, चरणजीत सिंह गुलाट, सुधांशु शेखर परीदा, प्रमिता त्रिपाठी, संदीप जैन, बेनी जॉन, सुमित कुमार, ज्योति कुमारी, नीरज कुमार,तरुण कुमार, जाकिर थॉमस, राजशेखर रेड्डी, अशोक त्रिपाठी, उपलपत्ती अंजनझूला, अनूप दुबे, मालती श्रीधरण, विजय गुप्ता, रश्मि रंजन दास, उपमन्यु बसु, मनोज गुप्ता, जया बलवाड़ा, राजेश रंजन प्रसाद, सालगला नरसम्मा, समर भद्रा, शांतनु सैकिया, अपर्णा राव, संदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार चांद, अंकुर गर्ग, सैयद नासिर अली, अनिल कुमार, अरनेजा रवजीत सिंह, मोना सिंह, लक्ष्मण कुमार अग्रवाल, रूपिंदर बरार, शिखा दरबारी, मोनिका भाटिया, प्रफुल्ल कुमार प्रस्ति, सुष्मिता मिश्रा, दीपज्योति दास, अपर्णा मोहनिया, कुमार संजय, सुरभि वर्मा गर्ग, सुमन शर्मा, इंजेती श्री नागेंद्र प्रसाद, संजय कुमार साह, चांदना रामचंद्रन, जे कृष्ण किशोर, अमल पुष्प, अजय गोयल, अमिताभ, प्रसेनजीत सिंह,श्रीकांत कुमार, विजय वर्मा, बालासुब्रह्मण्यम, विमलेंदु वर्मा, कविता पांडे, अमित मोहन गोविल।

*विस्तारित पैनल*

केएम दीक्षित, जयंत कुमार, पीयूष जैन, आदर्श कुमार मोदी, राजेश्वर यादव, सिबेंदु मोहराणा, सुलेखा वर्मा, वरिंदर मेहता, ललित कृष्ण सिंह देहिया, अनीता सिन्हा, अशोक कुमार सरोहा, आनंद राजेश्वर बेवर, असित कुमार मोहपात्रा, आनंद झा, असित सिंह और संजय राय।