आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ही लगी आग

695
आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ही लगी आग

आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ही लगी आग

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहरा के ग्राम बंधियन में खेत में हार्वेस्टर से खेत/फसल की कटाई के बाद नरवाई में आग लगने का मामला सामने आया है जहां नरवाई में लगी आग ने इतना भीषण रूप लिया कि आग तेजी से फैलने लगी, ऐसी स्थिति में छतरपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई लेकिन आग बुझाने आई फायर बिग्रेड की गाड़ी में ही आग लग गई। अब ऐसी स्थिति में फायर बिग्रेड में लगी आग को बुझाने आनन-फानन में खजुराहो एवं छतरपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गईं। जहां चालक मान सिंह व अनिल तिवारी के द्वारा बड़ी मशक्कत और कुशलता के साथ फ़ायर बिग्रेड गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।

आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ही लगी आग

●फायर बिग्रेड में ही लगी आग..

जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम बंधियन कि है जहां गवांव के जितेंद्र सिंह पिता छोटे राजा के खेत में दोपहर 3 बजे के बाद आग लग गई थी जिसे बुझाने छतरपुर से फ़ायर बिग्रेड गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी जहां आग बुझाने गई गाड़ी में ही आग लग गई।

आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ही लगी आग

●देर से पहुंची आग बुझाने..

आग लगने की जानकारी/सूचना 100 डायल को दी गई जहां से बमीठा 100 डायल को सूचना मिली जिसपर कि तत्काल खजुराहो एवं छतरपुर से दूसरी फ़ायर बिग्रेड गाड़ी बुलाई लेकिन तब तक गाड़ी बहुत जल चुकी थी।

●नरवाई में आग लगाने से हो रहे हादसे..

क्षेत्र में लगातार हार्वेस्टर से कटाई के बाद जिस तरह नरवाई जलाई जा रही है वह भी एक चिंता का विषय है क्योंकि इससे भी कई बड़े हादसे हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि हम आने वाली किसी नई आफत से बच सकें।