इंदौर विकास योजना के निवेश क्षेत्र में शामिल होंगे 79 गांव

913

भोपाल: इंदौर विकास योजना 2021 के निवेश क्षेत्र में 79 अतिरिक्त गांवों को शामिल किया जाएगा। इन गांवों के जुड़ने से यहां उद्योगपतियों को निवेश के अतिरिक्त अवसर मिल सकेंगे।
संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एचके मुदगल ने इन गांवों को इंदौर विकास योजना में शामिल करते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी की है और एक माह बाद इन गांवों को इंदौर निवेश क्षेत्र में शामिल कर लिया जाएगा।
जिन 79 गांवों को इंदौर विकास योजना में शामिल किया जा रहा है उनमें फूलकराड़िया,जामन्या खुर्द, खजुरिया, ढावली, रोजड़ी, खेमाना, हिंगोन्या, बिसनखेड़ा,कलमेर बड़ी, माली बड़ौदिया, बाल्याखेड़ी,बेगमखेड़ी, झलारिया, चौहान खेड़ी, रामगढ़, आम्बामाल्या, गारी पिपल्या, हासाखेड़ी, असरावद बुजुर्ग, सोनगुराड़िया, धमनाय, राजधरा, साहू खेड़ी, उपड़ीनाथा, सोनगीर, पिपल्यातफा, बेरिया, हातोद, नौगांव, बिजुखेड़ी, पलास्या, बोरसी आदि गांव शामिल है।
नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने इन सभी गांवों के वर्तमान उपयोग संबंधी नक्शे से जुड़ी आपत्ति और सुझाव आम नागरिकों से आमंत्रित किए है। तीस दिन के भीतर इन आपत्तियों का निराकरण करते हुए सुझावों का समावेश कर इंदौर विकास योजना 2021 जारी की जाएगी। दायरा बढ़ जाने से यहां अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकेगी। निवेशकों की संख्या बढ़ सकेगी और इंदौर का आर्थिक विकास तेजी से हो सकेगा।