ट्रक जलाकर बीमा क्लेम की राशि की साजिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी हिरासत में, 6 की तलाश जारी

669

*खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट*

39 लाख रूपये की 150 रूई गठान का गबन करने वाले और ट्रक जलाकर बीमा क्लेम की राशि की साजिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी हिरासत 6 तलाश जारी

खरगोन: खरगोन पुलिस ने 39 लाख रूपये की 150 गठान रुई का गबन करने वाले और ट्रक जलाकर बीमा क्लेम की राशि की साजिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। फिलहाल गिरोह का मुख्य आरोपी ट्रक मालिक को पुलिस ने हिरासत मे लिया है।

गिरोह की 39 लाख रूपये की 150 रुई की गठान बेचने की साजिश थी। पुलिस अब गिरोह के फरार 6 आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आईसर वाहन और एक ट्रक को जप्त कर  महाराष्ट्र के बैजापुर में रखी 39 लाख की रूई की गठाने भी बरामद कर ली है।  भीकनगांव के जिनिंग फैक्ट्री के मालिक निर्मल कुमार अग्रवाल ने 16 सितम्बर को पुलिस थाने मे शिकायत की थी की करीब 39 लाख की रूई की गठान ट्रक के माध्यम भीकनगांव से लुन्सापुर जिला राजौला गुजरात 9 सितम्बर को  व्यापारी के यहाॅ बेचने के लिये रवाना की थी लेकिन आज तक ट्रक पहुंचा ही  नही है। ट्रक मालिक जो ड्रायवर भी है सम्पर्क नही हो रहा है।

हरकत में आई पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी। एएसपी जितेन्द्र सिंह पंवार ने बताया की तफ्तीश के लिये पुलिस की एक टीम को गुजरात भेजा गया। मुखबिर की सूचना पर मामले का भंडाफोड हुआ। पुलिस आरोपी फिरोज पिता हासम खान को जिले के बलवाडा थाने के हनुमंत्या गांव से घेराबंदी कर धरदबौचा। पूछताछ में साजिश और गबन का पूरा खुलासा हुआ। पुलिस को अब घटना मे शामिल जिशान मंसुरी सेंधवा,लच्छु उर्फ लक्ष्मण सेंधवा, सोबी उर्फ तौशीफ खान अंदड बडवानी, मस्तराम उर्फ राम पटेल कुरावद और की तलाश जारी है। सब ने मिलकर साजिश की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने बडी घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस इनके नेटवर्क और किसी बडे गिरोह से तार जुडे होने की विवेचना कर रही है।