7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा, कर्मचारियों का DA 38% होगा।

2574
7th Pay Commission : पुरानी पेंशन योजना का लाभ इन कर्मचारियों को मिलेगा

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात

New Delhi : देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये खुशखबरी की बात है कि सरकार बहुत जल्द महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा करने वाली है। जिसका कर्मचारियों को लम्बे समय से इन्तजार है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (DA) को जुलाई महीने में 4 % देने की बात कर रही है। इससे कर्मचारियों का DA 38% हो जाएगा।

2022 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में पहली वृद्धि की घोषणा मार्च में की थी। अब जुलाई में अगला संशोधन AICPI इंडेक्स में वृद्धि के कारण होने की संभावना है। दिसंबर 2021 में AICPI (All India Consumer Price Index) का आंकड़ा 125.4 था। लेकिन, जनवरी 2022 में यह 0.3 अंक गिरकर 125.1 पर आ गया। फरवरी 2022 के लिए All India Consumer Price Index 0.1 अंक कम होकर 125.0 पर रहा। यह पिछले महीने की तुलना में 0.08 प्रतिशत कम हो गया।

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात

जबकि, एक साल पहले इसी महीने के बीच 0.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। मार्च महीने में 1 अंक का उछाल आया था। मार्च के AICPI इंडेक्स के आंकड़े 126 हैं। अगर यह AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ा 126 से ऊपर जाता है तो सरकार महंगाई भत्ते में में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

DA 38% तक पहुंचने का अनुमान
केंद्र सरकार जुलाई महीने में महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है यानी टोटल डीए 38 फीसदी तक पहुंच सकता है। मार्च महीने में AICPI इंडेक्स के आंकड़े जो DA संशोधन निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जुलाई-अगस्त की अवधि में DA बढ़ोतरी 4 फीसदी के आसपास आ सकती है हालांकि आने वाले तीन महीनों यानी अप्रैल, मई, जून के AICPI के आंकड़ों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Read More… NHAI World Record : 75 किलोमीटर की सड़क 105 घंटे में बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 


केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था जिससे 1.16 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ हुआ।

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कर्मचारी के मूल वेतन से डीए की वर्तमान दर को गुणा करके गणना की गई जिसमें 38% महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें कि यह गणना एक ऐसे कर्मचारी के वेतन के खिलाफ की जाती है जिसका मूल वेतन 18,000 रुपये है। फिलहाल 31% DA की दर से कर्मचारी को 6,120 रुपए DA मिल रहा है। जुलाई में बढ़ोतरी अगर 4% पर लागू की जाती है, तो कर्मचारी को 6,840 रुपए DA मिलेगा। इसका मतलब है कि नए DA बढ़ोतरी के बाद 720 रुपये की वृद्धि की जाएगी।


Read More… Local Bodies Elections: नगरीय निकायों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, थोक में तबादले 


महंगाई को कम करने के लिए सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA बढ़ाती है। इसलिए खुदरा मुद्रास्फीति एक साल के उच्च स्तर पर है इसलिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की संभावना भी ज्यादा है। अप्रैल में AICPI आधारित मुद्रास्फीति आठ साल के उच्च स्तर 7.79 प्रतिशत पर रही।