7th Pay Commission : डेढ़ साल के DA एरियर को लेकर नया अपडेट

534
7th Pay Commission : पुरानी पेंशन योजना का लाभ इन कर्मचारियों को मिलेगा

New Delhi : केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) और पेंशनर्स ( Pensioners) के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी। 3 अक्टूबर को डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने ऑफिस मेमोरंडम के जरिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया DA एरियर का सौगात सरकार दे सकती है। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया एरियर को लेकर फैसला ले सकती है।

कर्मचारियों के डेढ साल महीने के DA का एरियर बकाया है। जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 के बीच DA एरियर पेंडिंग है जिसे कोरोना के चलते सरकार ने रोक दिया था। कोरोना अब पूरी तरह खत्म हो चुका है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके बकाये एरियर का जल्द भुगतान करेगी। अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में 11% DA एरियर का भुगतान किया जाएगा।

नवरात्रि पर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी कर दी है और इसे 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया गया। ये बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक के लिए लागू हो चुका है। जिसपर एक साल में 6591 करोड़ रुपये और 2022-23 में जुलाई से फरवरी तक में 4394.24 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात देने की तैयारी में है। सरकार महंगाई भत्ते के बाद हाउस रेंट अलाउंस ( House Rent Allowance) को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है।