8 IAS Officers Transfer in UP: प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अधिकारी हुए इधर उधर

1204
Minor Administrative Reshuffle

8 IAS Officers Transfer in UP: प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अधिकारी हुए इधर उधर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 8 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
IAS अधिकारी रविन्द्र से यूपी जल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का पद पहले की तरह बरकरार रहेगा. रीना सिंह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद भेजी गई हैं. कुलसचिव से पहले रीना सिंह स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थीं. श्रीहरि प्रताप शाही को यूपीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है. प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ रहे कुणाल सिलकू का ट्रांसफर श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है. प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग में विशेष सचिव का पदभार संभालेंगे.

राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजे जाने से पहले प्रेम प्रकाश सिंह श्रम विभाग के विशेष सचिव थे. राकेश कुमार मिश्रा को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया है. यूपी जल निगम में तबादला से पहले राकेश कुमार मिश्रा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. महिला IAS अधिकारी संदीप कौर का भी ट्रांसफर कर दिया गया. संदीप कौर को महिला कल्याण का निदेशक बनाया गया है.

यहां देखिए पूरी तबादला सूची

WhatsApp Image 2023 07 16 at 9.01.42 AM 1 2