MP में 8 नए IAS अफसर 12 मई को प्रशिक्षण पूरा कर जिलों में होंगे पदस्थ

565
Major Administrative Reshuffle

MP में 8 नए IAS अफसर 12 मई को प्रशिक्षण पूरा कर जिलों में होंगे पदस्थ

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के मध्यप्रदेश कॉडर के परिवीक्षाधीन IAS अधिकारी प्रशिक्षण पूरा होते ही 12 मई को जिलों में मैदानी पोस्टिंग पर पदस्थ किए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समय मध्यप्रदेश संवर्ग के 2022 बैच के आठ अफसर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे है। बारह मई को उनका प्रशिक्षण पूरा हो रहा है। प्रशिक्षण पूरा होंने के बाद उन्हें सहायक कलेक्टर के पद पर जिलों में पदस्थ किया जाएगा।

एश्वर्य वर्मा को बैतूल, रविकुमार सिहाग को मंडला, आशीष को सिवनी, कार्तिकेय जायसवाल को छतरपुर, विशाल धाकड़ को धार, सोनाली देव को रीवा, अर्पित गुप्ता को सीहोर और तनुश्री मीणा को छिंदवाड़ा में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया जाएगा। ये अफसर अपनी परिवीक्षा अवधि के दौरान जिलो में काम करेंगे और राजस्व, सुशासन, योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन, जनसमस्या निराकरण, जिला स्तर पर नीति निर्माण के गुर सीखेंगे। प्रोबेशन पीरियड पूरा होंने पर इन्हें जिलों में नियमित पदों पर पदस्थ किया जाएगा।