8 Patients Got Organ Transplant Approval : रतलाम मेडिकल कॉलेज से 8 मरीजों को मिली अंग प्रत्यारोपण स्वीकृति

586
8 Patients Got Organ Transplant Approval

8 Patients Got Organ Transplant Approval : रतलाम मेडिकल कॉलेज से 8 मरीजों को मिली अंग प्रत्यारोपण स्वीकृति

Ratlam : रतलाम मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति की बैठक एक माह में दो बार की बजाय अत्यधिक आवश्यकता होने के कारण तीन बार बुलाई गई।इन 3 बैठकों में मरीज अविनाश टाटावत उम्र 33 वर्ष निवासी उज्जैन का किडनी प्रत्यारोपण नडियाद (गुजरात) में किया जा रहा हैं।शेष मरीज रोहित चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी देवास,रूबी यादव उम्र 34 वर्ष निवासी उज्जैन,जगदीश यादव उम्र 54 वर्ष निवासी देवास,कुलदीप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उज्जैन,लाभार्थ जैन उम्र 18 वर्ष निवासी शाजापुर, प्रहलाद ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी उज्जैन,हुसैन अलावाला उम्र 42 वर्ष निवासी शाजापुर को इंदौर के अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण किए जाने की स्वीकृति प्रदान गई।समिति के समक्ष किडनी दान देने व लेने वाले परिवार सदस्यों ने उनके परिवार की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं।समिति ऐ दस्तावेजों में पाई गई कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान कि।

World Environment Day : पर्यावरण को बचाने नर्सिंग विद्यार्थियों ने रैली निकालकर शपथ ली 

WhatsApp Image 2023 06 09 at 10.07.13 PM

रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 8 प्रकरण को अलग-अलग दिनों में आयोजित 3 बैठकों में तत्काल आवश्यकता को देखते हुए प्रकरण को सूक्ष्मता से देखकर स्वीकृति प्रदान की हैं।गुप्ता ने बताया कि इंदौर में अंगदान प्रत्यारोपण होने से आसपास के जिले के लोगों को बहुत अधिक फायदा हो रहा हैं।रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे,मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र चौहान,सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी,वेकअप कनेक्ट टू केयर वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती मनीषा ठक्कर,डॉ अतुल कुमार व नर्सिंग ऑफिसर मितीका भूरिया के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए।डॉ अतुल कुमार ने बताया कि 10 मई तथा 24 मई एवं 7 जून बैठको में 8 मरीजों को किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति रतलाम मेडिकल कॉलेज द्वारा बिना परेशानी के स्वीकृति देने पर मरीज के परिजनों ने समिति सहित डॉक्टर एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।