8 Secretaries Appointed In GOI, केंद्र में सचिवों की नियुक्ति का बहुप्रतीक्षित आदेश जारी

MP Cadre की वरिष्ठ IAS पदोन्नत, बनी सचिव

1378
Khargone- Big Decision By Administration

नई दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली: जैसा कि मीडियावाला ने आंकलन किया था, केंद्र में आज 8 नये सचिवों की नियुक्ति कर दी। इसी के साथ मध्य प्रदेश काडर की 1990 बैच की अधिकारी श्रीमती अलका उपाध्याय को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।

केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ केबिनेट द्वारा जारी आदेशानुसार उत्तर प्रदेश काडर की 1988 बैच की IAS अधिकारी श्रीमती एस राधा चौहान नयी DOPT सचिव होंगी। यू टी काडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी कैबिनेट सचिवालय में सचिव समन्वय होंगे।

देवेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव, संजय कुमार सचिव, खैल तथा युवा मामले, एस के जी राहते, न्याय सचिव, अलकेश कुमार शर्मा, इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव, संसदीय कार्य सचिव ज्ञानेश कुमार को सहकारिता सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। राजस्थान काडर की 1987 बैच की आई ए एस अधिकारी श्रीमती नील कमल दरबारी को नेशनल आथारिटी कैमिकल वैपंस कंनवैंशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Also Read: Amendment of IAS Service Rules : इस्तीफे के बाद भी IAS की शर्तों के साथ दोबारा बहाली संभव 

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1990 बैच के पांच IAS अधिकारियों के पद को अपग्रेड कर विशेष सचिव का दर्जा दिया है। इनके नाम है – विजय कुमार सिंह, अतुल कुमार तिवारी, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, जी कमला वी राव, के मोजेस चलाई और अरुण बरोका। मध्य प्रदेश काडर की 1990 बैच की अधिकारी श्रीमती अलका उपाध्याय का पद प्रोन्नत कर सचिव के बराबर कर दिया गया है। वे इस समय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अध्यक्ष हैं।