800 Bags of Loose Rice Stored : अवैध रूप से संग्रहित 800 कट्टे खुला चावल और ट्राला जब्त!

खाद्य विभाग ने गोदाम को सील किया, ये लोग उपभोक्ताओं से गली-गली में चावल खरीदते हैं!

172

800 Bags of Loose Rice Stored : अवैध रूप से संग्रहित 800 कट्टे खुला चावल और ट्राला जब्त!

 

Indore : जिले में अवैध रूप से खाद्य सामग्री के क्रय-विक्रय और भंडारण करने वालों के विरूद्ध खाद्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। इस सिलसिले में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित बड़ी मात्रा में चावल के कट्टे और ट्राला जब्त ‍किया।

IMG 20250212 WA0013
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के सांवेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रेवती रेंज के रास्ते पर एक गोदाम पर लगभग 800 कट्टे खुला चावल और बडा ट्राला पकड़ा गया। यह ट्राला चावल भरकर गुजरात जाने की तैयारी में था। बताया गया कि मौके पर चावल से भरा बड़ा ट्राला (एमएच 20GC-3192) सहित वाहन चालक करन पिता नेपाल निवासी जिला धार को पकड़ा गया।

मौके पर काम कर रहे मजदूर और ड्राइवर ने बताया कि गोदाम में अवैध भंडारित चावल सतीश अग्रवाल और संजय गुप्ता का है। गोदाम सतीश मित्तल का है। ट्राला जब्त कर पुलिस थाने में रखा गया है। लगभग 800 बोरी चावल जब्त कर शासकीय वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदाम राऊ में जब्ती सुपूर्दगी में दिया गया। सतीश अग्रवाल पर पूर्व में चोर बाजार अधिनियम में रासुका की कार्रवाई हो चुकी है और पूर्व में भी तीन एफआईआर विभाग दर्ज करवा चुका है। वह चावल के अवैध भंडारण, क्रय -विक्रय का आदतन अपराधी है।

बताया गया कि सतीश अग्रवाल और उनकी टीम लगातार 15-20 दिन में गोदाम बदल-बदल कर काम करते थे। उपभोक्ताओं से गली-गली में ऑटो चालक 15 से 17 रुपए में चावल खरीदते हैं और इन्हें बेचते हैं। उपभोक्ता नि:शुल्क प्राप्त होने वाला चावल रेहड़ी वालों को खैरची और मध्यम व्यापारियों को बेचते हैं, जिसका यह अवैध व्यापार लगातार कर रहे हैं।

अवैध रूप से चावल के क्रय-विक्रय, भंडारण में उपयोग किए गए गोदाम को सील किया गया है। यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी शिवसुंदर व्यास एवं टीम द्वारा की गई। इसमें गोदाम मालिक भूमिका, उक्त गोदाम से चावल का क्रय-विक्रय भंडारण में कौन-कौन लोग और शामिल है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।