New Delhi: केंद्र सरकार ने आज एक आदेश जारी कर 1985 बैच के पूर्व IAS प्रदीप सिंह खरोला को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का चेयरमैन नियुक्त किया है। खरोला पूर्व में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव थे।
डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि खरोला को 3 साल के लिए नियुक्ति दी गई है। उनका रैंक और वेतन भारत सरकार के सचिव के बराबर होगा और उनका कांटेक्ट परेड 3 साल का नियत किया गया है।
ज्ञात रहे कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के चयन के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) संपादित करती है।