8th Day of Bhojshala Survey : शुक्रवार होने से ASI की टीम सुबह 6.11 बजे सर्वे करने भोजशाला पहुंची!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला में आज शुक्रवार को 8वें दिन फिर एएसआई की टीम सर्वे के लिए जल्दी पहुंची। आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 6 .11 बजे ही टीम के सदस्य भोजशाला परिसर पहुंचे। आज शुक्रवार होने की वजह से दोपहर में मुस्लिम समाज नमाज अता करेगा इसलिए सर्वे टीम रोज से जल्दी अपना काम शुरू किया। क्योंकि, नमाज के दौरान सर्वे का काम रोक दिया जाता है। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला मे दाखिल हुए।
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा कि 22 मार्च से वैज्ञानिक सर्वेक्षण एएसआई ने यहां शुरू किया है जिसमे सभी नए उपकरणों द्वारा कार्बन डेटिंग जीपीआर, जीपीएस, उत्खनन किया जा रहा है। यदि कोई नई टेक्नोलॉजी होती है तो उसके भी प्रयोग के लिए न्यायालय ने एएसआई को को निर्देशित किया है। 22 मार्च से यह सर्वेक्षण शुरू हुआ है भोजशाला के 50 मिनट के क्षेत्र में यह संरक्षण कर 6 सप्ताह में एएसआई को न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करना है जिसका आज आठवां दिन है।
सर्वे निरंतर अपनी गति से चल रहा है। खुदाई भी हो रही है, मैपिंग हो रही है मार्किंग भी हो रही है। नक्शे देखे जा रहे हैं 50 मीटर की दूरी कहां तक आ रही है उसका मेजरमेंट भी हो रहा है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है। कुछ नए प्रयोग कर वीडियो और फोटोग्राफी हो रही है। गर्भ गृह हो, छत हो, यज्ञ कुंड हो, स्तंभ हो, दीवार हो, शिलालेख हो, भारी हिस्सा हो, अंदरी हिस्सा हो सभी जगह सर्वेक्षण का काम अपनी गति से नियमित रूप से चल रहा है। जो टीम आई है उन सभी सदस्यों के पास उनका अलग-अलग कार्य रहता है तो उसके अंतर्गत जो खुदाई में जो प्राप्त होते हैं उसमें मिट्टी भी प्राप्त होती है, अवशेष भी प्राप्त होते हैं, पत्थर भी प्राप्त होते हैं। उनका कोई चैन सिस्टम बना हुआ है उसी के तारतम्य में में हो रहा है।