9 Days of Fun on 2 Days Off : अगले महीने 2 दिन छुट्टी लेने पर लगातार 9 दिन छुट्टी मिलेगी!

... लेकिन, चुनाव आचार संहिता के कारण छुट्टी की एप्लीकेशन कलेक्टर से स्वीकृत कराना होगी!

346

9 Days of Fun on 2 Days Off : अगले महीने 2 दिन छुट्टी लेने पर लगातार 9 दिन छुट्टी मिलेगी!

Bhopal : अगले महीने यानी अप्रैल में कुछ दिन ऐसे आ रहे हैं, जब 2 दिन की छुट्टी लेने पर शासकीय कर्मचारियों को सीधे 9 दिन की छुट्टी का मजा लिया जा सकेगा। लेकिन, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में ये मजा किरकिरा हो जाएगा। क्योंकि, छुट्टी की एप्लीकेशन पर कलेक्टर की मुहर लगना जरूरी है और चुनाव के दौरान ये संभव नहीं लगता। ऐसी स्थिति में मन मारकर बीच के 2 दिन तो ऑफिस आना ही पड़ेगा। अप्रैल में 6 से 14 अप्रैल तक मात्र 2 दिन 8 अप्रैल सोमवार एवं 12 अप्रैल शुक्रवार को कार्यालय खुलेंगे।

किसी भी शासकीय कर्मचारी द्वारा 2 दिन का आकस्मिक अवकाश लेने पर 9 दिन कर्मचारी छुट्टी पर रह सकते हैं। 6 अप्रैल का शनिवार एवं 7 अप्रैल रविवार को छुट्टी 8 अप्रैल को कार्यालय लगेगा। 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, 10 अप्रैल को चैती चंड, 11 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा। 12 अप्रैल को कार्यालय लगेंगे और 13 अप्रैल 14 अप्रैल को शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी।

इन दिनों में केवल 2 दिन का अवकाश लेने पर सीधे 9 दिन की छुट्टी का मजा लिया जा सकेगा। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है। कर्मचारियों के अवकाश आवेदन कार्यालय प्रमुख स्वीकृत नहीं कर सकेंगे। कर्मचारी को अवकाश के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना होगा।