9 Fresh IAS Officer’s Posted in MP: ट्रेनिंग कर लौटे 2023 बैच के 9 IAS अफसरों को जिलों में बनाया सहायक कलेक्टर

9 Fresh IAS Officer's Posted in MP

5056
CG News
Shortage of IAS Officers

9 Fresh IAS Officer’s Posted in MP: ट्रेनिंग कर लौटे 2023 बैच के 9 IAS अफसरों को जिलों में बनाया सहायक कलेक्टर

भोपाल:मध्य प्रदेश के 9 जिलों में नौ नये IAS अफसर मिले है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के नौ प्रोबेशनरी अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण की समाप्ति पर जिलों में सहायक कलेक्टर बनाया गया है।

जिन अधिकारियों को जिलों में सहायक कलेक्टर बनाया गया है उनमें वसीम अहमद भट को धार, शिवम यादव को शाजापुर, गगन सिंह मीना को उज्जैन, काजोल सिंह को छतरपुर, प्रपंज आर को रीवा, महिपाल सिंंह गुर्जर को अनूपपुर, शुभम कुमार यादव को नरसिंहपुर, आकिप खान को मंडला और पंकज वर्मा को सिवनी में सहायक कलेक्टर बनाया गया है। ये सभी मसूरी में प्रशिक्षण पूरा करने के बार कार्यभार ग्रहण करने की अवधि का उपभोग करने के बाद पदस्थापना के लिए जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

ये सभी अब पूर्णकालिक रुप से जिलों में काम संभालेंगे। ये राजस्व से जुड़े काम देखेंगे इसके बाद इन्हें अन्य योजनाओं के संचालन में भी लगाया जाएगा।