9 Officers Including 4 IAS Transffered: 4 आईएएस सहित नौ अधिकारियों के तबादले

3364
Another IAS asked for VRS

9 Officers Including 4 IAS Transffered: 4 आईएएस सहित नौ अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज 4 IAS सहित नौ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 2011 बैच के अधिकारी यशेंद्र सिंह को परिवहन विभाग से हटाकर फिर से खेल विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। 2012 बैच के अधिकारी अजय सिंह तोमर को अब राज्य परिवहन विभाग का डायरेक्टर और स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। इसी बैच के सुशील सरवन को डायरेक्टर लोकल बॉडीज और स्पेशल सेक्रेटरी लोकल बॉडीज बनाया गया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन गुप्ता को एडिशनल डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज हरियाणा बनाया गया है। इसी बैच की अनुपमा अंजलि को डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर भिवानी बनाया गया है।

इसके अलावा हरियाणा स्टेट सर्विस के 5 अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं। हम यहां राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रति दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2023 06 03 at 18.59.51

WhatsApp Image 2023 06 03 at 19.00.03