9th Day of ASI Survey : एएसआई की सर्वे टीम 9वें दिन भोजशाला पहुंची, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि भी शामिल!

352

9th Day of ASI Survey : एएसआई की सर्वे टीम 9वें दिन भोजशाला पहुंची, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि भी शामिल!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : हाई कोर्ट के निर्देश पर भोजशाला में चल रहे सर्वे के लिए एएसआई की टीम आज सुबह नए उपकरणों के साथ 9वे सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंची।

हिंदूपक्ष की ओर से गोपाल शर्मा और आशीष गोयल एवं मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी टीम के साथ अंदर दाखिल हुए। सर्वे टीम ने शुक्रवार को अपना सर्वे काम सुबह 6 बजे प्रारंभ कर दिया था और साढ़े 12 बजे समाप्त कर दिया। इसके बाद मुस्लिमो ने परिसर में जुमें की नमाज अता की। शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के कारण इलाके में पुलिस के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

IMG 20240330 WA0009

आज सर्वे का नौवा दिन है, इन 9 दिनों में इस परिसर में दो बार आये शुक्रवार को मुस्लिमों द्वारा नमाज और एक बार आए मंगलवार को हिंदू दर्शनार्थियों द्वारा पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ शांतिपूर्ण संपन्न हुए।