Corona Effect : भारतीयों की उम्र 2 साल कम हुई

आर्थिक, सामाजिक के साथ लोगों की सेहत भी प्रभावित हुई

604
Corona Effect

New Delhi : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भारतीयों की औसत आयु (Average Age) में से 2 साल कम हो गई। यह स्थिति आई 2019 के बाद। ये बात एक इंटरनेशनल स्टडी (International Study) में सामने आई है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी (International Institute of Population Studies) में इस बात का खुलासा हुआ।

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपाया। अभी भी इसका आतंक जारी है। Covid-19 Pandemic ने आर्थिक, सामाजिक के साथ लोगों की सेहत को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। दुनिया के साथ भारतीय भी 2 साल से महामारी की चपेट में हैं। लंबा समय गुजरने के बाद कोरोना को लेकर ये बेहद चौंकाने वाला खुलासा है। इसके मुताबिक, कोरोना ने भारतीयों के जीवन को 2 साल तक कम कर दिया।

Corona Effect

यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी में हुआ है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी के अनुसार 2019 में भारतीय पुरुषों की औसत आयु 69.5 साल थी, जो कि 2020 में घटकर 67.5 साल रह गई।

भारतीय महिलाओं की औसत आयु को भी Corona ने बुरी तरह प्रभावित किया। महिलाओं की औसत आयु को भी कोरोना ने घटा दिया। 2019 में भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 72 साल होती थी। 2020 में यह 69.8 साल तक पहुंच गई। यह रिपोर्ट International Institute for Population Sciences (IIPS) के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यकांत यादव की है, जो ‘बीएमसी पब्लिक हेल्थ’ जर्नल में छपी है।

IIPS की यह स्टडी इसलिए की गई, ताकि कोविड (Covid) के बाद देश में आए मृत्यु दर के पैटर्न में आए बदलाव के बारे में पता लगाया जा सके। क्योंकि, पिछले 2 सालों में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी और अपनों की जिंदगी गंवा दी। पिछले कई सालों की तुलना में पिछले 2 साल में मौत के आंकड़े कहीं अधिक रहे। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मार्च 2020 से अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौत के आंकड़े जारी किए गए आंकड़ों से कहीं अधिक थे।