जान की दुश्मन बनी चाइना डोर से फिर कटा युवक का गला

*अब सरदर्द बनी चाइना डोर पकड़वाने पर मिलेगा ईनाम*

1123
चाइना डोर

जान की दुश्मन बनी चाइना डोर से फिर कटा युवक का गला

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट )

उज्जैन। चायना डोर से लोगों की जान संकट में है। हफ्ते भर में तीन लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर घायल हो चुके हैं। दिसंबर माह के पहले हफ्ते में ही कलेक्टर अशीष सिंह द्वारा चायना डोर के संग्रहण, क्रय-विक्रय के साथ चायना डोर से पतंगबाजी करने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे । पुलिस द्वारा चायना डोर के साथ पकड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संग्रहण कर व्यापार करने वालो के मकान भी तोड़े जा रहे हैं, बावजूद इसके शहर मेें चायना डोर की बिक्री और इससे ही पतंगबाजी होती नजर आ रही है। उक्त घातक डोर से हो रहे हादसों से परेशान पुलिस ने चायना डोर के संग्रहण, क्रय विक्रय और पतंगबाजी की सूचना देने के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी कर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखकर उसे ईनाम देने की घोषणा की है।

हरिफाटक ब्रिज पर कटा युवक का गला, बालिका भी हुई थी घायल पुलिस ने दर्ज किए मामले

मोईनुद्दीन पिता वजीरूद्दीन निवासी जांसापुरा गुरूवार को हरिफाटक ब्रिज से जाते समय चायना डोर की चपेट में आ गया। गला गंभीर रूप से कटने पर उसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गले में टांके लगाकर उसका उपचार किया। इसी तरह एक दिन पहले मुस्दीपुरा में रहने वाली बालिका चायना डोर की चपेट में आकर घायल हुई थी। मोईनुद्दीन के चायना डोर से घायल होने पर नीलगंगा पुलिस द्वारा जावेद खान पिता हुसैन खान निवासी जांसापुरा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 188, 337 के तहत केस दर्ज किया है।

*चायना डोर का व्यापार करने वालो के तोड़ चुके मकान*

चायना डोर के साथ गिरफ्तार बदमाशों के मकान तोडऩे की कार्रवाई नीलगंगा और चिमनगंज पुलिस कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि वर्तमान में दूसरे शहर से चायना डोर उज्जैन तक नहीं आ रही है बावजूद इसके लोग घर में रखी पुरानी चायना डोर का उपयोग कर पतंगबाजी कर रहे हैं जो दुर्घटना का कारण बन रही है। पुलिस अब चायना डोर से पतंगबाजी करने वालों की भी धरपकड़ करेगी । कई पतंगबाजों के पास पिछले वर्ष की चायना डोर भी रखी हुई है एवम् कई लोगो को चायना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध और इससे होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी लगी तो उसने स्व प्रेरणा से पुरानी चायना डोर की चकरी को जलाकर नष्ट कर दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि अब चायना डोर संग्रहण, विक्रय, क्रय या इससे पतंगबाजी करने वालों की भी धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ रासुका की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि जिन लोगों के पास पुरानी चायना डोर घर में रखी हो वह स्वयं डोर को जलाकर नष्ट कर दें, वरना पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी ।

*चाइना डोर की सूचना पर मिलेगा इनाम, नाम रहेगा गुप्त*

उज्जैन पुलिस द्वारा चायना डोर के उपयोग, संग्रहण, क्रय-विक्रय की सूचना के लिये शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 जारी किया गया है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0734-2525251, 2527143 व डायल 100 पर भी सूचना देने की अपील की है ।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि चायना डोर के साथ पकड़ाने वालों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत कार्रवाई के अलावा उनके मकान तोडऩे व रासुका की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जायेगी साथ ही जो लोग चायना डोर की सूचना देंगे, उनका नाम गोपनीय रखकर उचित ईनाम भी दिया जायेगा।

*चायना डोर से पतंग उड़ाते दो लोगो को किया गिरफ्तार*

आदेश जारी होते ही कोतवाली एवम् महाकाल पुलिस टीम ने गंभीरता दिखाई एवम् सूचना मिलते ही दो लोगो को चाइना डोर से पतंग उड़ाते धर दबोचा, सीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश मिलने के बाद कोतवाली एवं महाकाल थाना क्षेत्र में चायना डोर से पतंग उड़ाने की सूचना पर पुलिस ने दो युवको को चायना डोर से पतंग उड़ाते चकरी के साथ गिरफ्तार किया है, इन युवकों पर सक्षम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । अब युवको से पूछा जायेगा कि वह यह चकरी कहा से लाये है, उनकी निशानदेही पर चाइना डोर बेचने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

First Electric Highway in India: जानें क्या है इसकी खूबियां