Blast in Blood Bank : MY के ब्लड बैंक में धमाका आधा दर्जन घायल!

रिपेरिंग के दौरान सिलेंडर फटा, मेडिकल स्टूडेंट बेहोश हुई!

1067

Blast in Blood Bank : MY के ब्लड बैंक में धमाका आधा दर्जन घायल!

Indore : एमवाय स्थित ब्लड बैंक में आज शाम ब्लास्ट हुआ। बताते हैं कि रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया। इस कारण ब्लास्ट हुआ जिसके चलते वहा पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए।
बताया जा रहा है की जब घटना हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे। अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इससे घबराकर कुछ छात्राए बेसुध हो गई वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है। वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।घायल हुए हैं।
धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया। वहां रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए। इस घटना में लालाराम पटेल (45), तिशा (19), तन्नू शर्मा (19), सुमित (27), योगेश पंवार (30) और रतन दीप रावत (72) घायल हुए हैं।