Fight With Swimming Coach : ‘खेलो इंडिया’ के तैराकी कोच के साथ मारपीट, जाति सूचक गालियां दी! 

स्विमिंग पूल प्रभारी के रिश्तेदार डंडे, चाकू लेकर हमला करने आए! 

381

Fight With Swimming Coach : ‘खेलो इंडिया’ के तैराकी कोच के साथ मारपीट, जाति सूचक गालियां दी! 

Indore : छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के महू नाका चौराहा स्थित तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में मंगलवार को ‘खेलो इंडिया’ गेम में तैराकी के कोच और जीवन रक्षक (लाइफ गार्ड) को जाति सूचक शब्द बोलते हुए उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित के साथ मारपीट स्विमिंग पूल प्रभारी श्याम तिवारी के रिश्तेदारों द्वारा की गई है।

पुलिस के अनुसार मनीष इमोलिया ने बताया कि सुबह 10 अन्य लोगों के साथ बैठा हुआ था। तभी मनोहर उर्फ अन्नू तिवारी और नितेश बाजपेयी आए और बोले तुम नीच जाति के लोग कैसे बैठे हो, तुमको तो यहां काम करने के लिए रखा है। तुम यहां बैठकर आग ताप रहे हो। मैंने उनसे बोला कि मेरा काम जीवन रक्षक का है। जो हमारा काम है, वो हमको पता है।

इस पर दोनों उग्र हो गए और हमें जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र शब्द बोलने लगे। विरोध किया तो दोनों ने मेरे और पंकज के साथ आकर मारपीट की। वहीं मामले में आरोपी चाकू, डंडे भी लेकर आए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में यह नहीं लिखा। पीड़ित मनीष ने बताया कि वह ‘खेलो इंडिया’ गेम में तैराकी का कोच है। कई नेशनल प्लेयर को वह ट्रेनिंग दे चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्विमिंग पूल का प्रभारी श्याम तिवारी है, लेकिन वह यहां कभी-कभी आता है। उसके परिवार वाले यहां आकर आए दिन विवाद करते रहते हैं। जिसका जो काम है वह छोड़कर अतिरिक्त काम करने का दबाव बनाते हैं। विवाद के बाद इन्होंने अन्य साथियों को चाकू, डंडे के साथ बुला लिया। हम बमुश्किल वहां से बाहर आए। पंकज के हाथ पर चाकू से हमला किया।

आरोपियों के साथी भी थाने पर पहुंच गए। वहां भी पीड़ित धमकी देते रहे कि थाने से बाहर निकल फिर बताता हूं। पुलिस ने मामले में मनोहर उर्फ अन्नू तिवारी, नितेश बाजपेयी और मनोज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। धमकी देने लगे कि आईंदा हमसे उलझे तो जान से खत्म कर देंगे।