Wrong Parking : बायपास पर पार्किंग करने पर सख्ती, चालान और जुर्माना वसूली!

प्रशासन, परिवहन, पुलिस, खनिज विभाग ने वाहन जब्त किए 

256

Wrong Parking : बायपास पर पार्किंग करने पर सख्ती, चालान और जुर्माना वसूली!

Indore : बायपास पर अवैध वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन, परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग के अमले ने संयुक्त कार्यवाही कर अनेक वाहन जब्त किए।  वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया।

कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बायपास पर अव्यवस्थित रूप से और अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल ने बताया कि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के आदेश पर राजस्व, परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नेमावर रोड पर हाईवे के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई।

परिवहन विभाग द्वारा 24 वाहनों को जब्त किया गया। इसी दौरान रेत खनिज का ओवर लोड  कर परिवहन कर रहे दो डंपरों को भी जब्त कर परिवहन कार्यालय में रखा गया है। इन वाहनों पर परिवहन और खनिज नियमो के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में कुल 24 ट्रक, डंपर जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़े कराए गए। इसमें 20 वाहनों से 76 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। गत दिवस जब्त किए स्कूली बसों से 52 हजार रूपए शमन शुल्क जमा कराया गया।

इस कार्यवाही में एसडीएम, आरटीओ, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी एवं खनिज निरीक्षक व होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 140 से अधिक वाहनों की जांच की थी, इनमें स्कूली बसें भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान 50 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया।