Share Suggestions On Budget:मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए सुझाव साझा करें

26 जनवरी तक आमजन सुझाव भेज सकते हैं

473
MPGood News For State Employees News:

Share Suggestions On Budget:मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए सुझाव साझा करें

भोपाल:

मध्यप्रदेश सरकार ने बजट को आम जनता के आशा अनुरूप बनाने के लिए प्रदेश की जनता से बजट पर सुझाव आमंत्रित किये है इसके लिए कोई भी नागरिक बजट के संबंध में अपने सुझाव 26 जनवरी तक तक भेज सकते है। बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्यारण का महत्व पूर्ण साधन रहा है।

मुख्यूमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्वे व मार्गदर्शन में बजट के माध्य म से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्तासर के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्थातनों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थ व्यवस्था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्य में मध्य प्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को अंतिम रूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। \सुझाव 26 जनवरी, 2023 तक उपलब्धv करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करें। शिक्षा, रोजगार,कृषि ,उद्योग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास ,सड़क अन्यष अधोसंरचना,
स्वाास्य्षि , महिला एवं बाल विकास,सामाजिक कल्याीण, राजस्वश संग्रहण,प्रशासनिक सुधार अन्य‍ MPMyGov Portal, Toll free no.: 0755-2700800, Email id: [email protected](link sends e-mail) डाक / कुरियर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।