3 अधिकारी उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ

460
Finance Department Issued Orders

3 अधिकारी उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक की स्थापना के अंतर्गत तीन वरिष्ठ जिला पंजीयक को उच्चतर पद नाम के साथ पदस्थ किया है। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ अधिकारियों का वेतनमान वही रहेगा जो उन्हें अपने वास्तविक कनिष्ठ पद पर प्राप्त हो रहा है।

यह आदेश राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय निर्णय के संदर्भ में प्रशासनिक तथा विधिक कार्यों का प्रभावी संपादन सुनिश्चित करने की दृष्टि से लिया गया है।

जिन अधिकारियों का पदनाम उच्चतर किया गया है, वे तीन वरिष्ठ जिला पंजीयक हैं सुश्री अर्चना चतुर्वेदी, प्रभाकर चतुर्वेदी और बालकृष्ण मोरे।

अब इन्हें उप महानिरीक्षक पंजीयन उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ किया गया है।