Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के इस्तीफे पर अड़े पहलवान, IOA ने मीटिंग बुलाई!

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष, कई कोच पर यौन शोषण के आरोप लगे!

766

New Delhi : पहलवान आजकल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दांवपेच लगाने में जुटे हैं। उनके खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कई कोचों के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए। उनकी मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त किया जाए। जबकि, बृजभूषण शरण सिंह ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया। उन्होंने इस्तीफा देने से भी साफ़ इंकार किया।

WFI के अध्यक्ष ने दावा है कि वे अपने समर्थन में 300 पहलवानों को पेश करेंगे। उधर, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने WFI चीफ के खिलाफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का रुख किया है। मेडल विजेता कई पहलवानों ने IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी।

आरोपों का खंडन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर मैं बोलूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मैं यहां किसी की मदद से नहीं हूं, मुझे जनता ने चुना है। उन्होंने इस्तीफा देने से साफ इनकार किया। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भी अपने पास कई सबूत होने का दावा किया। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा कि हम कानून का सहारा लेकर चलेंगे। WFI अध्यक्ष ने कहा कि प्रूफ होगा तो फांसी पर लटकूंगा, तो ये भी जल्द होगा। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी सरकार से नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ फेडरेशन से है। हम भी प्रदर्शन नहीं चाहते। मुझे नहीं लगता कि इतना समय लगना चाहिए।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि आरोप गंभीर हैं। खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को पत्र लिखकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। खेल मंत्री ने WFI अध्यक्ष को तलब किया है और उन्हें मीडिया के सामने कोई भी बयान देने के प्रति आगाह किया। क्योंकि, इससे पहलवानों के साथ स्थिति और जटिल हो जाएगी।

WhatsApp Image 2023 01 20 at 7.43.17 PM
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने ओलंपिक एसोसिएशन का रुख किया है। साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवानों ने IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी। इसमें उन्होंने WFI चीफ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। पहलवानों ने पीटी उषा को लिखे अपने पत्र में कहा कि उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।

उन्होंने WFI के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पहलवानों ने आरोप लगाया कि टोक्यो में ओलंपिक पदक से चूकने के बाद विनेश फोगाट को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। इस कारण वह आत्महत्या तक करना चाहती थी। विनेश फोगाट इन आरोपों के सबूत देने को भी तैयार हैं। पहलवानों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा के सामने सारे सबूतों को पेश किया जाएगा।

विनेश फोगाट ने कहा कि दुर्भाग्य से हमें संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। कल हमारे बीच 1-2 पीड़ित थे, लेकिन अब हमारे पास 5-6 पहलवान हैं, जिनका यौन उत्पीड़न किया गया। अभी हम उनका नाम नहीं ले सकते, आखिर वे किसी की बेटियां और बहनें हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें उनकी पहचान का खुलासा करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह एक काला दिन होगा।

पहलवान बजरंग पूनिया ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमारी ट्रेनिंग खराब हो रही है और हम भी यहां बैठना नहीं चाहते। हमने अपनी सभी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं, मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी सरकार से नहीं फेडरेशन से है। ये साल बेहद अहम है, उम्मीद है सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।

बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द सुनवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं, लेकिन प्रर्दशन में केवल खिलाड़ी हैं। हमें भी दुख हो रहा है कि खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग छोड़कर आएं हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है, कोई राजनेता आता है तो वह मंच पर नहीं आएं।