First Time 2 Women IPS Promoted To DGP Rank: 7 ADG अफसर DGP रैंक में पदोन्नत
भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के सात अधिकारियों को पंजाब सरकार ने ADG रैंक से DGP रैंक में पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों में दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं।
ये हैं: गुरप्रीत कौर देव और शशि प्रभा द्विवेदी।
पंजाब में संभवतः पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ 7 आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में पदोन्नत किया गया हो।
इसके साथ ही प्रदेश में अब डीजीपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है जो पंजाब पुलिस के इतिहास में अभी तक की सर्वाधिक संख्या है।
इन दो महिला अधिकारियों के साथ ही जो अन्य आईपीएस अधिकारी पदोन्नत हुए हैं उनके नाम हैं वरिंदर कुमार डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो, राजेंद्र नामदेव ढोके चीफ ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एंड माइनिंग इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट, ईश्वर सिंह एडीजीपी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, जितेंद्र कुमार जैन एडीजीपी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड और सतीश कुमार अस्थाना एडीजीपी पॉलिसी एंड रूल्स।