Digital Bus : आज से इस बस में न तो टिकट मिलेगा, न कंडक्टर होगा!
Indore : आज से शहर की एक सिटी बस ऐसी होगी जिसमें न कंडक्टर होगा न टिकट मिलेगा। ये आश्चर्यजनक बात भले हो, पर यही सही है। क्योंकि, आज से एआइसीटीसीएल (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि) की बस में डिजिटल पास सेवा शुरू हो रही है। इस बस में न तो कंडक्टर होगा, न टिकट मिलेगा। इस बस में वही यात्री बैठ सकेंगे, जिनके पास डिजिटल पास होगा। ये कदम डिजिटल बस सेवा को सफल बनाने के लिए 26 जनवरी से उठाया जा रहा है। अभी इसकी शुरुआत एक बस से की गई है, धीरे-धीरे सभी बसों में शुरू की जाएगी।
परिवहन में डिजिटल होने की दिशा में इंदौर आगे बढ़ रहा है। बस सेवा में पहली शुरुआत एआइसीटीएसएल ने बस शुरू कर दी। इस बस में सिर्फ डिजिटल पास स्वैप करके यात्री बस में यात्रा कर सकेंगे। यदि डिजिटल पास नहीं होगा तो यात्री इसमें घुस भी नहीं सकेंगे। साथ ही ग्रीन एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी सोलर पैनल से चलाने की तैयारी की जा रही है।
पास स्कैन करने पर खुलेगा गेट
एआइसीटीएसएल ने डिजिटल बस का प्रयोग किया, जो आज 26 जनवरी से लॉन्च किए जाने की घोषणा की गई है। अभी शहर के एक रूट बायपास से लेकर आरआर कैट (यानी रूट 4 ) पर डिजिटल बस चलाई जा रही है जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अगर आपके पास पहले से जारी डिजिटल पास अथवा टिकट है तो ही यात्रा कर पाएंगे। अभी बस में एक अटेंडर रखा है जो टिकट नहीं होने पर दूसरी बस में यात्रा करने की सलाह देकर गाड़ी को रवाना कर देता है। जल्द ही उन रूटों पर डिजिटल बस चलेगी जहां ज्यादा युवा, स्टूडेंट सफर करते हैं। एआइसीटीएसएल के मुताबिक, बस में यात्रा के लिए डिजिटल पास होना जरूरी है। मेट्रो की तर्ज पर डिजिटल पास को स्कैन करेंगे तो गेट खुल जाएगा और सवार होकर यात्रा कर सकेंगे।
सभी बसें होगी डिजिटल
एआइसीटीएसएल की बीआरटीएस के साथ शहर में 540 बसें चलती हैं। बीआरटीएस रूट पर 57 बसें हैं। कुछ इलेक्ट्रिक, मिडी बसें भी चलाई जाती हैं। एक बस से शुरू होने के बाद धीरे-धीरे सभी बसों को डिजिटल किए जाने की योजना है।
डिजिटल बस से शुरुआत
इलेक्ट्रिक गाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए एआइसीटीएसएल जल्द ही शहर में 47 चौराहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू कर रही है। इस बात की कोशिश की जा रही स्टेशन सोलर पेनल से चलें, ताकि ग्रीन सिटी का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
एआइसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक ने बताया कि प्रयोग के तौर पर कैशलेस टिकटिंग करते हुए एक डिजिटल बस चला रहे हैं। जल्द ही कुछ रूटों पर इसकी संख्या बढ़ेगी। सोलर पेनल से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी जल्द शुरू होंगे।