Ranji Trophy: मध्य प्रदेश का पहली पारी में ठोस जवाब
इंदौर. इंदौर में दिन में भारी नमी के कारण मध्य प्रदेश की टीम गुरुवार को यहां एमराल्ड हाइट्स मैदान में चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच ग्रुप ‘डी’ में पूरा दिन खेलने की स्थिति में नहीं थी। त्रिपुरा की पहली पारी के जवाब में, एमपी ने दो विकेट पर 159 रन बनाए, जब मैच को तीसरे दिन रोकना पड़ा।
मेजबानों ने त्रिपुरा की पहली पारी को ठोस जवाब देते हुए टीम को बेहतर स्थिति में खड़ा कर दिया है, वैसे इस मैच के ड्रा होने की संभावना अधिक है। मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी की शुरुआत 1 विकेट पर 98 रन के स्कोर से की और 104 के स्कोर पर शुभम शर्मा का विकेट गंवा दिया। राणा दत्ता गेंदबाज थे, जिन्होंने शुभम को 55 रनो के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। दिन के अंत में, यश दुबे 48 और हर्ष गवली 33 क्रीज पर दो नाबाद बल्लेबाज़ थे।त्रिपुरा अब भी पहली पारी में 203 रन से आगे है।
संक्षिप्त स्कोर:
त्रिपुरा 362. मध्य प्रदेश 159/2; 57 ओवर (शुभम शर्मा 55, यश दुबे 48 बल्लेबाजी, हर्ष गवली 33 बल्लेबाजी; राणा दत्ता 2/44)। मध्य प्रदेश 203 रन से पीछे।