इशान किशन क्यों पहनते हैं 32 नंबर की जर्सी 

531

रांची. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और अपने विस्फोटक अंदाज से दुनियाभर के गेंदबाजों में दहशत फैलने वाले इशान किशन फिर से अपने घर पर मैच खेलते हुए ​नजर आने वाले हैं। रांची का नाम तो वैसे ​क्रिकेट के दुनिया में एमएस धोनी के कारण जाना जाता है, लेकिन इशान किशन ने भी पिछले करीब दो साल में अच्छा खास नाम कमाया है।

रांची इशान किशन का होम ग्राउंड है। रांची टी20 मैच से पहले इशान किशन ने एक बड़ा खुलासा वीडियो के माध्यम से किया है। इशान किशन ने बताया कि वे किस नंबर की जर्सी पहनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्हें अपनी जर्सी का नंबर बदलना पड़ गया। साथ ही इशान किशन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं।

इशान किशन ने बताया कि वे पहले 23 नंबर की जर्सी पहनना चाहते थे, लेकिन 23 नंबर पहले से ही कुलदीप यादव पहन रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी मम्मी से बात की और मां ने कहा कि तुम 32 नंबर की जर्सी पहनो, उसके बाद बिना किसी सवाल के इशान किशन ने इसी नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया। इशान किशन ने बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में तय कर लिया था कि वे ​प्रोफेशनल क्रिकेटर बनेंगे, जब वे झारखंड आए। तभी से उनका सपना था कि वे भारत के लिए ​क्रिकेट खेले, जो बाद में पूरा भी हो गया।

एमएस धोनी हैं इशान किशन के ​क्रिकेट आइडल

इशान किशन ने बताया कि उनका क्रिकेट आइडल एमएस धोनी हैं, वे भी उसी राज्य यानी झारखंड से आते हैं। एमएस धोनी और इशान किशन दोनों ही शुरुआत में झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने बताया कि अपने आइडल एमएस धोनी से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वे करीब 18 साल के थे, तभी उन्होंने एमएस धोनी का ऑटोग्राफ भी लिया था। उन्होंने कहा कि वो दिन आज भी उनके जीवन का सबसे यादगार लम्हा है, उस ऑटोग्राफ को उन्होंने अभी तक संभाल के रखा है।