उपचुनाव में उम्मीदवारों ने झोकी ताकत, कल थम जाएगा चुनावी शोर

495

भोपाल: खंडवा लोकसभा सीट और जोबट, रैगांव तथा पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में इस समय प्रचार जोरो पर है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य उम्मीदवारों ने प्रचार के आखिरी दौर में जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोक दी है।

बुधवार को चुनाव चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही मतदाताओं के घर-घर संपर्क कर उनसे वोट मांगने की अपील शुरु हो जाएगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा ने चुनाव वाले क्षेत्रों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की और उन्हें चुनाव के लिए पुख्ता तैयारियां रखने के निर्देश दिए।

बुधवार शाम पांच बजे के बाद ना तो चुनावी रैलियां हो सकेंगी ना ही चुनावी सभाओं का आयोजन हो सकेगा। शाम पांच बजे के बाद उम्मीदवार पांच सहयोगियों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। कमरा बंद बैठकें भी हो सकेंगी।

27 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकेगा। चुाव में तीस अक्टूबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान हो सकेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा ने खंडवा लोकसभा और तीनो विधानसभा सीटों के क्षेत्र वाले कलेक्टरों से मंगलवार को चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस बार उपचुनाव में कुल दो हजार 910 मतदान केन्द्र बनाए गए है। एक हजार से अधिक मतदाताओं के कारण 543 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है। चुनाव में 24 हजार से अधिक कर्मचारी मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टरों को कहा कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करे। खंडवा संसदीय क्षेत्र के नेपानगर, बुरहानपुर और भीकनगांव के साथ पृथ्वीपुर, और जोबट विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और गुजरात की सीमा से लगे है। मतदान वाले दिन कहीं कानून व्यवस्था ना बिगड़े और मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का मौका मिले। कोई भी मतदाताओं को डरा, धमकाकर और प्रलोभन देकर मतदान को प्रभावित ना करने की कोशिश करे इसको लेकर कलेक्टरों को ताकीद किया गया।

सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि प्रचार समाप्त होंने के बाद दूसरे क्षेत्रों के नेता प्रचार क्षेत्रों में न रहे यह सुनिश्चित कराया जाए। पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया जाए।