Cheap Multiple Tests : रेडक्रास सोसायटी के जरिए सस्ती जांचों की सुविधा!  

10 Rs की OPD फीस पर सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध!

609

Cheap Multiple Tests : रेडक्रास सोसायटी के जरिए सस्ती जांचों की सुविधा!  

Indore : इसे इंदौर के लिए एक सौगात माना जा सकता है। अब सोनोग्राफी जैसी महंगी जांच के लिए भी लोगों को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यही जांच बहुत कम शुल्क पर हो सकेगी। रेडक्रॉस सोसायटी यह सुविधा ने चमेलीदेवी अग्रवाल रेडक्रॉस डायग्नॉस्टिक सेंटर, छावनी हॉट मैदान पर 1 फरवरी से शुरू कर रहा है।

इस सेंटर पर सभी प्रकार की सोनोग्राफी जांच जर्मनी की अत्याधुनिक मशीन (Wipro GE LOGIQ P-9 R3) के जरिए बहुत कम शुल्क में की जाएगी। जैसे पेट की सोनोग्राफी मात्र 350/- रू में यहां होगी। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव और अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर और बोर्ड मेंबर एंड कॉर्डिनेटर चमेलीदेवी अग्रवाल रेड क्रॉस डायग्नोस्टिक सेंटर शिव कुमार सोनी ने बताया कि यह सेंटर 14 नवंबर 2022 से संचालित किया गया है।

यहाँ OPD की फीस मात्र 10 रू है, जिसमें सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन  विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श एवं चिकित्सा सलाह उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी प्रकार के एक्सरे भी कम शुल्क में होना शुरू हो गए हैं। जैसे छाती का एक्स-रे मात्र 69 रू. में उपलब्ध है।