Commissioner-Collector-IG-SP’s Conference: देश विरोधी संगठनों की गतिविधियों, धर्मांतरण पर रखें नजर, इंटेलिजेंस को मजबूत करें: CM शिवराज
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के पुलिस अधीक्षक और आई जी को कहा है कि देश विरोधी संगठनों की गतिविधियों और उनके संपर्कों पर नजर रखना जरूरी है, इसलिए इंटेलिजेंस को सुदृढ़ करना आवश्यक है।
मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में Commissioner-Collector-IG-SP’s Conference राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई।
मुुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में मंत्रालय में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई। pic.twitter.com/PQnr8bJQoR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 1, 2023
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कठिन काल में पुलिस ने देशभक्ति जनसेवा के मूल मंत्र को साकार किया।
नक्सल संबंधी बिंदुओं पर चर्चा में उन्होंने कहा कि पेसा के प्रावधानों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए। क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाएं ।संवाद की निरंतरता जारी रहे।
उन्होंने सभी एसपी को कहा कि बीट व्यवस्था को सुदृढ़ करें। सोशल मीडिया पर नजर रखें। यह तनाव का कारण न बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में मध्य प्रदेश शांति का टापू है। डकैतों को नेस्तनाबूद करने और नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
जुआ सट्टा, शराब नशा, ड्रग्स समाज के दुश्मन हैं। इनके विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के प्रयत्नों को विफल करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर वर्गों को सुरक्षा प्रदान करना और उन पर अत्याचार की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करना जरूरी है। सूदखोरी के कारण हो रहे शोषण को रोकना जरूरी है।