Good News : बढे हुए 4% महंगाई भत्ते का भुगतान शुरु!

विभागों ने बढ़े हुए भत्ते के देयक ट्रेज़री में लगाएं 

1596

Good News : बढे हुए 4% महंगाई भत्ते का भुगतान शुरु!

Bhopal : चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के लाभ के लिए प्रदेश के साढ़े 7 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्च तक इंतजार नहीं करना होगी। कर्मचारियों को इसी सप्ताह इसका भुगतान शुरु हो गया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक ट्रेज़री में लगाने के निर्देश दिए हैं।

27 जनवरी को 7वां वेतनमान पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% करने के आदेश जारी किए गए थे। उसी आदेश में वेतन के साथ बढ़े हुए डीए के भुगतान के आदेश भी जारी कर दिए गए थे।

वित्त विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि चूंकि विभागों ने 34% महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे। इसलिए वेतन के साथ चार परसेंट महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं हो सका अब विभागों द्वारा ट्रेजरी में चार परसेंट अतिरिक्त महंगाई भत्ते के देयक जमा करना शुरू कर दिए हैं और भुगतान भी शुरू हो गया है। किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने 21 जनवरी को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी। इस आशय के आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी कर दिए। इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के देयक ट्रेजरी में लग रहे हैं और भुगतान हो रहा है।