Death of Worker in Factory : पीथमपुर की मोयरा कंपनी में कर्मचारी की मौत!

बिना सुरक्षा उपकरण काम करने से मशीन में पैर फंसा, मामला दर्ज! 

599

Death of Worker in Factory : पीथमपुर की मोयरा कंपनी में कर्मचारी की मौत!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : एशिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ज्यादातर कंपनियों में पुख्ता इंतजाम नहीं है। इस कारण कर्मचारियों की जान पर बन रही है। ताजा मामला पीथमपुर सेक्टर-3 की मोयरा सरिया कंपनी का है, जहां मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत हो गई थी।

17 जनवरी की इस घटना में पीथमपुर पुलिस ने कंपनी के कंपनी इंचार्ज और सुपरवाइजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। लेकिन, पुलिस ने अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। यह मामला 17 जनवरी दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मोयरा सरिया कंपनी परिसर सेक्टर-3 पीथमपुर में आरोपी कंपनी इंचार्ज पीएन दुबे पिता धर्मदेव दुबे निवासी पीथमपुर और सुपरवाइजर विनय सिंह विपिन बिहारी सिंह निवासी पीथमपुर ने मशीन पर काम करते समय सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए।

इस कारण मृतक जीतो कुमार पिता सिकंदर पासवान निवासी आदलपुर कुसेशर (पूर्वी दरभंगा) बिहार हाल मुकाम पीथमपुर का मशीन के स्पीड गियर के पीछे क्रॉस में पैर फिसलने से फंस गए। इलाज के दौरान जीतो की मौत हो गई। पीथमपुर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पीएन दुबे और विनय सिंह के खिलाफ धारा-304-ए व 287 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी ब्रह्मानंद चौहान ने बताया मामले में कार्रवाई जारी है।