Power Company Budget : 17 हजार करोड़ से ज्यादा होगा बिजली कंपनी का बजट!

इस बार उपभोक्ता सुविधा के लिए कर्मचारी, वाहनों की संख्या बढ़ेगी!

915

Power Company Budget : 17 हजार करोड़ से ज्यादा होगा बिजली कंपनी का बजट!

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का वर्ष 2023-24 का बजट 17 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा। बजट की तैयारी के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार शाम उच्च स्तरीय मीटिंग ली। तोमर ने बताया कि बजट में कंपनी की उपभोक्ता सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने पर चर्चा हुई। सुविधा के निमित्त वाहन और कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

इंदौर जिले में कर्मचारियों की संख्या में विशेष रूप से बढ़ोतरी की जाएगी। पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद बिजली कंपनी का बजट आगामी माह ऊर्जा सचिव की मौजूदगी में प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि बजट में 80% फीसदी से ज्यादा का व्यय बिजली खरीदी व अन्य व्यय पर होगा।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, एसएल करवाड़िया, बीएल चौहान, मुख्य अंकेक्षण अधिकारी संजय वत्स, उपनिदेशक बजट डॉ शैलेष कर्दम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।