Trains Affected Due to Route Doubling : रतलाम मंडल पर दोहरीकरण के कारण 98 ट्रेनें प्रभावित!

जानिए, इंदौर, भोपाल, महू, छिंदवाड़ा, उज्जैन समेत किन ट्रेनों पर असर पड़ा! 

1220

Trains Affected Due to Route Doubling : रतलाम मंडल पर दोहरीकरण के कारण 98 ट्रेनें प्रभावित!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा और बड़लई स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की प्रमुख 26 ट्रेनें निरस्त की गई है। जबकि, 58 ट्रेनों के रास्ते बदले गए। 14 ट्रेनों को बीच रास्ते में निरस्त किया गया है।

प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

 

निरस्‍त ट्रेनें

1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09200 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल।

2. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19304 भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस।

3. 11 से 24 फरवरी 2023 तक भंडारकुड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्‍सप्रेस।

4. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस।

5. 11 से 23 फरवरी 2023 तक नागदा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09587 नागदा-इंदौर स्‍पेशल।

6. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09198 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-इंदौर स्‍पेशल।

7. 12 से 24 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09351 उज्‍जैन-इंदौर स्‍पेशल।

8. 12 से 24 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09353 उज्‍जैन-इंदौर स्‍पेशल।

9. 11 से 23 फरवरी 2023 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09536 रतलाम-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) स्‍पेशल।

10. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09541 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) – इंदौर स्‍पेशल।

11. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09559 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू)-इंदौर स्‍पेशल।

12. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) एक्‍सप्रेस।

13. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद-भोपाल एक्‍सप्रेस।

14. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09199 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल।

15. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19303 इंदौर-भोपाल स्‍पेशल।

16. 10 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19343 इंदौर-भंडारकुंड स्‍पेशल।

17. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा एक्‍सप्रेस।

18. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09588 इंदौर-नागदा स्‍पेशल।

19. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09197 इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) स्‍पेशल

20. 12 से 24 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09352 इंदौर-उज्‍जैन स्‍पेशल।

21. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09354 इंदौर-उज्‍जैन स्‍पेशल।

22. 11 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09535 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) -रतलाम स्‍पेशल

23. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09542 इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) स्‍पेशल।

24. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09560 इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) स्‍पेशल।

25. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) भोपाल एक्‍सप्रेस।

26. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस।

 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1. 10 से 23 फरवरी, 2023 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

2. 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12924 नागपुर डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

3. 12 एवं 19 फरवरी, 2023 को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

4. 17 फरवरी, 2023 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

5. 15, 17 एवं 22 फरवरी, 2023 को राजेन्‍द्र नगर पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19314 राजेन्‍द्र नगर पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

6. 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

7. 13 एवं 20 फरवरी, 2023 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19322 राजेन्‍द्र नगर पटना इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

8. 16 एवं 19 फरवरी, 2023 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

9. 12 एवं 19 फरवरी, 2023 को लिंगमपल्‍ली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20915 लिंगमपल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

10. 16 फरवरी, 2023 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस वाया वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

11. 17 फरवरी, 2023 को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20931 कोच्‍चुवेली इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

12. 14 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20974 रामेश्‍वरम अजमेर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।

13. 11 एवं 18 फरवरी, 2023 को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22646 कोच्‍चुवेली इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

14. 11 से 20 फरवरी, 2023 तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

15. 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22942 उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

16. 11 से 23 फरवरी, 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09506 उज्‍जैन इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

17. 20 एवं 21 फरवरी, 2023 तक ग्‍वालियर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11126 ग्‍वालियर रतलाम एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-नागदा-रतलाम चलेगी।

18. 18 फरवरी, 2023 को मुम्‍बई से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12227 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

19. 18 से 22 फरवरी, 2023 तक नई दिल्‍ली से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 12416 नई दिल्‍ली इंदौर वाया वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

20. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चलेगी।

21. 20 फरवरी, 2023 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12914 नागपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

22. 18 से 22 फरवरी, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

23. 19 फरवरी, 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12974 जयपुर इंदौर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

24. 21 फरवरी, 2023 को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19302 यशवंतपुर डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

25. 18 से 22 फरवरी, 2023 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

26. 18 से 22 फरवरी, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19330 उदयपुर सिटी इंदौर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

27. 20 फरवरी, 2023 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

28. 18, 19 एवं 22 फरवरी, 2023 को भिंड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 21126 भिंड रतलाम एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-नागदा-रतलाम चलेगी।

29. 18 से 22 फरवरी, 2023 तक दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।

30. 11 से 23 फरवरी, 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

31. 16 एवं 23 फरवरी, 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19305 डॉ. अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

32. 13 से 22 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19313 इंदौर राजेन्‍द्रा नगर पटना एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

33. 11 एवं 18 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर राजेन्‍द्रा नगर पटना एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

34. 11 एवं 18 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20916 इंदौर लिंगमपल्‍ली एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

35. 12 एवं 19 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

36. 11 से 21 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

37. 13 एवं 20 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर उधमपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।

38. 11 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09507 इंदौर उज्‍जैन स्‍पेशल वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

39. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11125 रतलाम ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-नागदा-उज्‍जैन चलेगी।

40. 19 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12228 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

41. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।

42. 19 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

43. 21 फरवरी, 2023 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12923 डॉ. अम्‍बेडकर नगर नागपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

44. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

45. 20 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12973 इंदौर जयपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।

46. 19 फरवरी, 2023 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19301 डॉ. अम्‍बेडकर नगर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

47. 23 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19307 इंदौर चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

48. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

49. 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर-वेरावल एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

50. 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

51. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम चलेगी।

52. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम-नागदा चलेगी।

53. 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर-पुरी एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

54. 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20932 इंदौर-कोंचवेली एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

55. 18 फरवरी, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20973 अजमेर-रामेश्‍वरम एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

56. 21 फरवरी, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 21125 रतलाम-भिंड एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-नागदा-उज्‍जैन चलेगी।

57. 20 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर-कोंचवेली एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

58. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर-दौंड एक्‍सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद-उज्‍जैन चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेनें 

1. 12 से 21 फरवरी, 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा-इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

2. 18 फरवरी, 2023 को देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14318 देहरादून-इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

3. 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

4. 22 फरवरी, 2023 को बरेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली-इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

5. 21 फरवरी, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

6. 19 फरवरी, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्‍जैन से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

7. 18 से 22 फरवरी, 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्‍सी से इंदौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

8. 13 से 22 फरवरी, 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू)-रीवा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

9. 19 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14317 इंदौर-देहरादून एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

10. 23 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14319 इंदौर-बरेली एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

11. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

12. 22 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

13. 20 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

14. 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस मक्‍सी स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्‍सी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।