MLA’s Open Threat to Officials : कांग्रेस MLA ने कहा ‘ 8 महीने बाद कहां जाओगे, पता भी नहीं लगेगा!’
Ratlam : खाद लूट मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेसियों के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेसियों ने रैली निकाली। रैली के बाद मंच से भाषण देते हुए कांग्रेस के बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल ने अधिकारियों पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। अधिकारियों को खुली धमकी देने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि तुम बदले की भावना से काम कर रहे हो। हम चेतावनी देते हैं कि 8 महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही हैं। अधिकारी कान खोलकर सुन लो। एसडीओ, तहसीलदार,टीआई सुन लो 8 महीने बाद कहां जाओगे, ये पता भी नहीं लगेगा।
कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने कहा कि शासकीय कर्मचारी भगतराम ने खाद गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन अधिकारी उसकी आत्महत्या का खुलासा नहीं कर रहे हैं। कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की, उसे परेशान किया गया, उस पर दबाव डालकर झूठी रिपोर्ट डलवाई गई थी। इन पुलिस वालों का कोई भरोसा नहीं है।
इस रैली में सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर और कांग्रेस के बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल मौजूद थे। खाद लूट मामले में गोदाम के कर्मचारी भगतराम की और से आलोट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस एफआईआर के आधार पर कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था।
लेकिन, मामले में मोड़ तब आया जब 6-7 फरवरी की देर रात शिकायतकर्ता भगतराम येदु ने खाद के गोदाम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। कर्मचारी की मौत के कारण पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
क्या था मामला
10 नवंबर 2022 को आलोट के सरकारी खाद गोदाम पर सर्वर समस्या के कारण पीओएस मशीन बंद होने की वजह से किसान परेशान हो रहे थे। तभी विधायक मनोज चावला और कांग्रेसी नेता योगेंद्र सिंह जादौन समिति कुछ नेता गोदाम पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद विधायक ने शटर उठाकर किसानों को खाद निकालने का बोला। कई किसान मौके का फायदा उठाकर बिना इंट्री करे खाद ले गए। इस घटनाक्रम से बवाल मच गया।
विधायक मनोज चावला जेल में
विधायक चावला और कांग्रेस के चार नेताओं को जेल भिजवाने वाले शासकीय कर्मचारी भगतराम ने 7 फरवरी, मंगलवार को खाद के गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर 2022 को खाद एवं विपणन संघ खाद एवं उर्वरक पर गोदाम के भगतराम येदु कि सूचना एवं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विधायक मनोज चावला,योगेंद्र जादौन सहित अन्य लोगों पर धारा 520/ 22 एवं 353, 33 तथा 392 प्रकरण दर्ज किया था। इसी प्रकरण के चलते कांग्रेसी विधायक मनोज चावला,कांग्रेसी नेता एवं एडवोकेट योगेंद्र जादौन फिलहाल इंदौर जेल में बंद है।