छापे में खुलासा: बाहर ताला, अंदर मुख्तार के बेटे-बहू की हो रही मुलाकात, सुपरिटेंडेंट और जेलर समेत 7 सस्पेंड

556
Nurse Suspend

छापे में खुलासा: बाहर ताला, अंदर मुख्तार के बेटे-बहू की हो रही मुलाकात, सुपरिटेंडेंट और जेलर समेत 7 सस्पेंड

चित्रकूट: चित्रकूट जेल के अंदर एक कमरे से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी निखत को पकड़ा गया है. एक खुफिया सूचना पर DM-SP ने जेल में छापा मारकर निखत को पकड़ा है. जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था. DM-SP ने खुद अपने सामने ताला खुलवाया. निखत हर दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे मुलाकात करती थी. पुलिस ने निखत को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में जेलर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की गई. उन्नाव के जेलर राजीव कुमार को सिंह चित्रकूट जेल का प्रभार दिया गया है।

देखिए वीडियो