वृंदा शुक्ला वो दबंग IPS ऑफिसर जिसने जेल में रंगे हाथ पकड़ा Mukhtar Ansari की बहू को

1745

चित्रकूट जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे व बहू पर कार्रवाई करने वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) ने पूरा अभियान बेहद खुफिया तरीके से अंजाम दिया। इस अभियान में उन्होंने कई मानकों को दरकिनार कर खुद को आगे दिखाकर नेतृत्व की मिसाल कायम की है।

वृंदा शुक्ला इस समय चित्रकूट जिले की एसपी हैं, वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस अफसर हैं वह विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटी और अफसर बनने के बाद शादी की वह पति की सीनियर अफसर भी रह चुकी हैं।रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। निकहत को शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी।

निकहत अंसारी के मामले में ज़िला जेल के अधीक्षक सहित कई कर्मचारियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुक़दमा हुआ दर्ज हुआ है। ज़िला जेल में अवैध रूप से बिना सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किए अब्बास अंसारी से कराई गई उनकी पत्नी की मुलाक़ात से पहले भी ज़िला जेल में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।