Urban Transport Award : इंदौर को 1 और अवॉर्ड मिलेगा

600 बसों के साथ AICTSL जैसा सिस्टम बनाया

1147

Urban Transport Award : इंदौर को 1 और अवॉर्ड मिलेगा

Indore : प्रबंधन के क्षेत्र में भी इंदौर ने देश में अपना जलवा दिखा दिया। इंदौर नगर निगम को AICTSL जैसा बस सिस्टम खड़ा करने के लिए Urban Transport Award  दिया गया। 29 अक्टूबर को रात 8 बजे दिल्ली में आयोजित समारोह में आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीपसिंह पुरी द्वारा यह अवॉर्ड दिया जाएगा।

इंदौर को लगातार अवॉर्ड मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस (Award for Excellence) इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (Urban Transport) का सर्वोच्च सम्मान भी निगम (Corporation) को दिया जा रहा है। 29 अक्टूबर को दिल्ली में आवास और शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Development) द्वारा यह अवॉर्ड निगम आयुक्त को सौंपा जाएगा। 600 सिटी बसों के राजस्व मॉडल को अपने बलबूते पर एआईसीटीएसएल (AICTSL) ने खड़ा किया है।

Urban Transport Award : इंदौर को एक और अवॉर्ड मिलेगा

इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) के साथ ही सिटी बसें (City Buses) शुरू की गईं, जिसका लगातार विस्तार होता रहा। नगर निगम ने एआईसीटीएसएल (AICTSL) नाम से अलग कंपनी बनाई, जिसमें बस ऑपरेटरों से लेकर विज्ञापनदाताओं और अन्य एजेंसियों को राजस्व के चलते जोड़ा गया।

Urban Transport Award

सिटी बस के CEO और निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी (Sandeep Soni) के मुताबिक शहर में चलने वाली सिटी बसों के अलावा इंटरसिटी (Intercity) और इंटर स्टेट बसें (Inter State Buses) भी चलाई जा रही हैं। लगभग 600 बसों के राजस्व मॉडल को AICTSL ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने बलबूते पर खड़ा किया है। अभी कोविड के चलते अवश्य कुछ घाटा हुआ, लेकिन इतनी बसों के संचालन के बावजूद अधिकतम 1 करोड़ रुपए महीने का घाटा, तो पूर्व में 5 से 10 लाख रुपए का फायदा भी हुआ। कचरे से CNG बनाकर भी इन बसों को चलाया जा रहा है।

Urban Transport Award : इंदौर को एक और अवॉर्ड मिलेगा

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) के मुताबिक इंदौर निगम को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस (Award for Excellence) इन अर्बन ट्रांसपोर्ट श्रेणी के तहत लोक परिवहन में उत्कृष्टता का यह सम्मान मिला है।

Also Read: Khajrana Ganesh Mandir : पुजारियों का मानदेय बढ़ेगा