रतलाम। शहर के अनाज व्यापारी रितेश गांधी के पुष्प परिसर मदरसे क्षेत्र में स्थित अनाज गोदाम से 07.फरवरी.23 को 4 लाख 48 हजार रुपए के 120 डालर चने के कट्टे चोरी हो गए थे। जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में गोदाम का ताला तोड़कर चुरा लिए थे। रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 84/23 धारा 380, 457 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
मामले में एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला एवं सालाखेड़ी चौकी प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा गोदाम के सीसीटीवी कैमरे देखने पर रात को 3 बजे गोदाम से दो व्यक्ति बाहर निकलते हुए और कैमरों को तोड़ते हुए दिखाई दिए उसके बाद उन्होंने लाइट भी बन्द कर दी थी।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की 45 दुकानों के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो फुटेज में एक खाली सफेद रंग का पिकअप वाहन गोदाम की ओर से बोरिया भरकर ले जाते दिखाई दिया। पूछताछ के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी दयाराम पिता सत्यनारायण देवड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी जो कि गोदाम पर कर्मचारी था, जिससे पूछताछ करने पर तो उसने अपने भाई राजाराम पिता नन्दु भाभर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी उसके दोस्त विशाल पिता मदनलाल टण्डावी उम्र 23 वर्ष निवासी सालाखेड़ी, गोविन्द पिता रामा जी भगोरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटड़ा थाना सरवन तथा नानालाल निवासी घोड़ा पल्ला के साथ मे चोरी करना कबूला तथा चोरी किए गए चनों में से 45 कट्टे राजाराम ने अपने रिश्तेदार,विक्रम पिता तेजराम उर्फ तेजू मईड़ा भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रूनखेडा थाना खाचरोद जिला उज्जैन के लोडिंग वाहन में रखकर मन्दसौर मण्डी में बिकवाना व एक लाख बीस हजार रूपयों में बेचकर रूपयों को आपस मे बांट लेना बताया।
तब पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. दयाराम पिता सत्यनारायण देवड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी
2. राजाराम पिता नन्दु भाभर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सांवलिया रूण्डी
3. विशाल पिता मदनलाल तण्डावी उम्र 23 वर्ष
4. गोविन्द पिता रामा जी भगोरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटड़ा थाना सरवन
5. विक्रम पिता तेजराम उर्फ तेजू मईड़ा भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रूणखेड़ा थाना खाचरोद जिला उज्जैन
जप्त सामग्री
चने के 25 कट्टे किंगफिशर ब्राण्ड, 30 खाली किंगफिशर की कट्टी, 16 कट्टों में करीब 08 क्विंटल 91 किलो डालर चने तथा 74 हजार रूपए नकद जप्त कर 2 लोडिंग वाहनों को भी जप्त किया।
सराहनीय योगदान-
थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्र.आर हेमेन्द्र सिंह राठौर, प्र.आर.लाखन सिंह यादव, आरक्षक दीपक मकवाना, आरक्षक जितेन्द्र सिंह राठौर, आरक्षक श्याम दयाल राठौर, आरक्षक बलवीर, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, आरक्षक मयंक व्यास सायबर सेल, आरक्षक प्रतिभा परिहार, सैनिक शोयब खान।
माल बरामदगी में योगदान-
उप निरीक्षक अमित शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सोभान सिंगाड़, रवि चन्देल, मुकेश गेहलोद, लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत थाना शिवगढ़, आरक्षक बिलर सिंह थाना डीडीनगर।