भोपाल: सोशल मीडिया पर कल दो ऑडियो तेजी से वायरल हुए थे। ये वायरल ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन से जुड़े बताए गए हैं। अब चूंकि इसी मामले को लेकर संजय जैन को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है इसलिए यह माना जा सकता है कि यह ऑडियो वायरल संजय जैन से जुड़े ही हो सकते हैं क्योंकि सरकार ने आखिर जांच के बाद ही इतनी बड़ी कार्यवाही की होगी।
दरअसल अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले को लेकर इस ऑडियो में लेनदेन की बात हो रही है। आप भी सुनिए दोनों वायरल ऑडियो-
हमने सबको 1.5 बोला था अब तुम उस हिसाब से ले आओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन एक युवक से अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बात कर रहे हैं।(मीडिया वाला इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता) लेकिन जैसा सुनाई दे रहा है ऑडियो में जैन युवक से कह रहे हैं कि वेरिफिकेशन हो गया है, कोई दिक्कत तो नहीं गई,युवक हा में जवाब देता है। जैन कहते हैं कि 8 तारीख को 10:30 बजे तक उज्जैन पहुंच जाना और भी कोई बदलाव होता है तो व्हाट्सएप पर मैसेज मिल जाएगा। तुम्हारी तरह की व्यवस्था कैसे कब होगी जो बोला था इस पर युवक कहता है कि जैसा आप कहेंगे कर देंगे। जैन कहते हैं कि कल आ जाओ। इस पर युवक मकान शिफ्ट करने की बात कहता है तो जैन कहते हैं कि मैं 7 तारीख को उज्जैन पहुंच जाऊंगा तो युवक कहता है कि मैं भी वहीं पहुंच जाऊंगा। इस पर जैन कहते हैं कि व्यवस्था के साथ आओगे , कैसे आओगे । यह चीजें एडवांस में होती है, हम तो सब विश्वास में कर दिए थे कि चलो हो जाएगा। तुम अपने हिसाब से देख लो। जो भी सम्मानजनक है। तुम्हारा प्रकरण उलझा हुआ था हमने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने हिसाब से किया है, सोच समझ कर देख लो। हमने तो सबको 1.5 बोला था अब तुम उस हिसाब से लेकर आ जाओ। सब पहले कहते हैं बाद में लोग बोलते हैं कि अब क्या लेना-देना। विश्वास की बात रहती है। जाते समय भोपाल से निकलोगे तो यही मिल जाओ। इस पर युवक भोपाल से रात की ट्रेन से निकलने की बात कहते हुए उज्जैन में मिलने की बात कहता है फिर जैन कहते हैं कि उज्जैन में तो अपन मिलेंगे तो सभी लोग रहते हैं इसलिए सिर्फ बातचीत हो पाएगी। चलो तुम सेट कर लो। वहां उज्जैन में मिलोगे तो सबके सामने नहीं करना नहीं तो फिर दिक्कत होती है।
एक अन्य ऑडियो में संजय जैन फोन पर किसी शख्स से कह रहे हैं कि यदि उसको प्रॉब्लम है तो रहने दो रूटीन में हो जाएगा।
अनुकंपा नियुक्ति के मामले को लेकर हुए इस वायरल ऑडियो के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संजय जैन को सस्पेंड कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए।मंत्री के निर्देश अनुसार संजय जैन को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में जैन का मुख्यालय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा भोपाल नर्मदा पुरम संभाग रहेगा उन्हें नियम अनुसार निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।