Possibility Of 4 Percent Increase In DA: केंद्रीय कर्मियों के DA में 4 परसेंट बढ़ोतरी की संभावना

436

Possibility Of 4 Percent Increase In DA: केंद्रीय कर्मियों के DA में 4 परसेंट बढ़ोतरी की संभावना

नई दिल्ली: मुद्रास्फीति की बढ़ी दर को देखते हुए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनरों की महंगाई राहत (DR) दोनों में 4- 4 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है। घरेलू उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अंकों में मुद्रास्फीति की दर बढ़ी है। जनवरी 23 में महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सामान्य ग्रामीण क्षेत्र में 6.85 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 6 फीसदी रही है। दोनों को मिलाकर यह दर 6.52 रही है। ऐसे में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में कम से कम 4 फ़ीसदी की वृद्धि हो सकती है।

वर्तमान में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को 38 फीसदी के हिसाब से DA और DR मिल रहा है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों जारी घरेलू उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अंकों में मुद्रास्फीति की बड़ी दर को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अब केंद्र सरकार द्वारा कभी भी DA और DR में 4% की वृद्धि की जा सकती है। यह तोहफा केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को कब मिलता है, यह देखने वाली बात होगी।