गौमाता (Cow) की रक्षा के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग का बड़ा बयान
गौमाता (Cow) की रक्षा करना हमारा फर्ज है जो बोलने से नहीं करने से होगा, गौ माता की रक्षा के लिए मंत्री जी ने दिए अलग ही सुझाव, किसान की जमीन की रजिस्ट्री तभी हो जब गौमाता पालता हो, 25,000 से अधिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी प्रत्येक माह ₹500 गौशाला में देना अनिवार्य किया जाए, चुनाव लड़ने वाले हर जनप्रतिनिधि अगर गौ माता पालते हो तो ही उनका चुनाव फार्म मान्य किया जाए|
बड़वानी (Badwani, M.P.): मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग इस वक्त जिले के दौरे पर हैं। जिसके अंतर्गत आज नगर के आशा ग्राम पहाड़ी पर पौधरोपण करने और कलेक्टर की पहल पर पहाड़ी पर ऊपर रोपे गए 20,000 पौधों और प्लांटेशन की स्थिति देखने गए थे।
इस अवसर पर जहां उन्होंने हजारों की संख्या में रोपे गए पौधों की और इसकी जीवित रखने के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।
Also Read: हरियाली अमावस्या पर श्री डंग के नेतृत्व में 20 हजार पौधरोपण का अभियान शुरू
गोवंश (cow) को लेकर प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने दिया बड़ा बयान
उनका कहना है कि गौमाता (Cow) की रक्षा करना हमारा फर्ज है लेकिन यह खाली बोलने से नहीं बल्कि करने से होगा। डंग कहते हैं हम गौ माता की बात करते हैं लेकिन हम सब को उसके लिए मिलजुल कर कदम उठाने होंगे। वह कहते हैं कि प्रत्येक किसान एक गौमाता (Cow) पाले और क्रय विक्रय के समय जमीन की रजिस्ट्री तभी हो जब किसान गौमाता (Cow) पालता हो शासकीय कर्मचारियों को लेकर कहते हैं जिस शासकीय कर्मचारी की तनख्वाह 25 हजार से अधिक हो तो 500 से अधिक प्रत्येक माह गौशाला (Goshala) में देना अनिवार्य करें, साथ ही वो कहते हैं जितने भी जनप्रतिनिधि के चुनाव लड़ना चाहते हैं उनका फार्म तभी मान्य हो नहीं तो उनका फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए। यह मेरी व्यक्तिगत मांग है जब उनसे पूछा गया कि आप ने कैबिनेट ऐसा कोई प्रस्ताव रखा है तो उनका कहना है कि मैं मांग करते रहता हूं कभी ना कभी तो यह होगा।