Indoor Plants: घर के अंदर उगाएं ये पौधे, सजावट में लग जाएंगे चार चांद
आजकल घर को सजाने के लिए छोटे-छोटे डेकोरेटिव प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं. इंडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर को एक नेचुरल टच और पॉजिटिव एनर्जी देते हैं अगर अपने घर के डेकोरेशन को नेचुरल टच देना चाहती हैं तो आपको घर में इनडोर प्लांट्स को उगाने के बारे में सोचना चाहिए।
से बहुत सारे प्लांट्स हैं जिन्हें आप घर के अंदर ही ग्रो कर सकती हैं और घर की साज-सज्जा में इस्तेमाल कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आपको यह प्लांट्स आसानी से किसी भी अच्छी नर्सरी में बहुत ही कम मूल्य में मिल जाएंगे।
आप इन प्लांट्स को कम समय और मेहनत से ग्रो कर सकती हैं और इनसे अपने घर के कोनों को सजा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्लांट्स के बारे में।
क्रोटन (crooton)
क्रोटन की बहुत सारी प्रजातियां आपको भारत में मिल जाएंगी। इस प्लांट की पत्तियां कई रंगों की और बेहद खूबसूरत होती हैं। घर के अंदर आप इस पौधे को कहीं भी सजा कर रख सकते हैं।
इस प्लांट में आपको कुछ ऐसी प्रजातियां भी मिलेंगी जिनमें फूल होते हैं। इस पौधे को बहत अधिक केयर की जरूरत होती है। खासतौर पर आप इस प्लांट को जिस गमले में लगा रही हैं उस गमले में वॉटर के ड्रेन होने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह पौधा बहुत अच्छे से ग्रो करता है। आप इसे रोशनी वाली जगह पर भी रख सकती हैं और डर्क रूम में भी सजा सकती हैं।
मनी प्लांट (money plant)
मनी प्लांट को ग्रो करने की विधि बेहद आसान है। इसकी पत्तियाँ सदा हरी रहतीं हैं। ये तने पर एकान्तर क्रम में लगी होती हैं और हृदय जैसी आकृति वाली होती हैं आप इसे किसी भी कांच की बोतल में साफ पानी भर कर और कटिंग की मदद से लगा सकती हैं। समय-समय पर इसका पानी बदलती रहें और पत्तियों की कटिंग करती रहें। अगर पत्तियों पीली पड़ रही हैं तो पोटेशियम डाल दें। इससे आपका पेड़ हमेशा ही हरा-भरा रहेगा और घर की खूबसूरती बढ़ाता रहेगा।
फर्न्स (ferns)
फर्न्स की दो वैरायटी भारत में मिलती है। पहली है बॉस्टन फर्न्स और दूसरी है फॉक्सटेल फर्न। आप दोनों को ही घर के अंदर ग्रो कर सकते हैं और यह घर की सजावट के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं।
फर्न को बहुत अधिक सन लाइट की जरूरत नहीं होती है। आप इन्हें कम लाइट में भी रख सकते हैं। इन पौधों को मॉइश्चर और उमस में रखा जाए तो यह और भी अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। आप इस प्लांट को बाथरूम के अंदर डेकोरेट कर सकती हैं या फिर आप इसे दीवार पर हैंगिंग प्लांट की तरह भी टांग सकती हैं।
सुंदर पत्तियों वाला कोलियस
कोलियस के पौधे को किसी भी मौसम में अपने घर के गार्डन, बालकनी और किसी भी कोने में लगा सकते हैं. कोलियस के पौधे की देखभाल करना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं, कोलियस के पौधे को लगाने की सही विधि.छोटी बड़ी पत्तियां ऐसे सबसे सुंदर और खास बनाती हैं. कोलियस का पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है, जिसे मेंटेनेंस की कोई खास जरूरत नहीं होती है और ये साल के बारह महीने हरा-भरा रहता है.
हरी मिर्च का सेवन करने से होगा पाचन तंत्र मजबूत, जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ!