Raja Bundela met CM: बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, चिलर प्लांट से डेयरी उद्योग विकसित होगा!

बुंदेलखंड विकास की कई योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ

593

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बुंदेलखंड में चल रही विकास योजनाओं की ताजा स्थिति से उन्हें अवगत कराया। राजा बुंदेला ने मुख्यमंत्री को ओरछा में अप्रैल में होने वाले श्री राम महोत्सव के लिए भी आमंत्रित किया है।

इस मुलाकात के दौरान राजा बुंदेला की बुंदेलखंड के विकास पर मुख्यमंत्री से लंबी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास के हर संभव उपाय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए राजा बुंदेला निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वे केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर भी बुंदेलखंड की समस्याओं के बारे में चर्चा करने का कोई मौका नहीं चूकते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात इसी प्रयास थी।

बुंदेलखंड की समस्याओं को हल करना हो, विकास का मुद्दा हो या फिर युवाओं के सामने रोजगार का मुद्दा, वे हमेशा प्रयास करने नहीं छोड़ते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में ट्रॉमा और कार्डियोलॉजी सेंटर शुरू करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। उन्हें जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है, जल्दी जमीन का आवंटन संबंधी अनुमोदन कर दिया जाएगा। इसके अलावा झांसी मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज के लिए सेंटर शुरू किया गया है, ताकि सुदूर ग्रामीण इलाके से आने वाले बुंदेलखंड के मरीजों का सही उपचार किया जा सके। उन्हें मुंबई जैसे बड़े शहरों के चक्कर न लगाना पड़े।

डेयरी उत्पादन को लेकर भी बातचीत हुई, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड में डेयरी उत्पादन की दिशा में उचित कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर चिलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसानों को मुख्यालय न आना पड़े। किसानों का दूध चिलर सेंटर पर लेकर विभाग उस दूध को टैंकर के माध्यम से मुख्यालय लाएगा और फिर पैकिंग होकर बाजार में आएगा। इससे बुंदेलखंड के किसान खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन भी कर सकेंगे। इससे निश्चित रूप से आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।

राजा बुंदेला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनपद में रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्वेस्टर समिट होने से जनपद में छोटे-छोटे रोजगार विकसित करने का अवसर भी बढ़ेगा। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर पर जल्दी फैक्ट्रियों का कार्य प्रारंभ होगा इसे बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।