रॉयल हॉस्पिटल का कुआझागर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज लगेगा

444

रॉयल हॉस्पिटल का कुआझागर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज लगेगा

Ratlam।रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सालाखेड़ी महू नीमच रोड द्वारा 100 निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें रॉयल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दे रहे हैं इस श्रंखला में अगला शिविर 26 फरवरी रविवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुआझागर शासकीय स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा।जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की कुआझागर के शिविर में डॉक्टर शमशुलहक,डॉक्टर सीपी जोशी, रुकय्या बुरहानी मरीजों का परीक्षण कर,उचित इलाज करेंगे। मरीजों को जरूरी दवाइयां हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क दी जाएगी।आगंतुकों एवं चिकित्सकों के सहयोग के लिए शिविर में हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहेगा।शिविर में पैथोलॉजी की समस्त जांच के लिए सैंपल लेने की सुविधा भी रहेगी।