Pallavi Tiwari Among 95 Scientists Of World: अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्था ‘NAI’ में पल्लवी सीनियर मेंबर के तौर पर होंगी शामिल!
Bhopal : उपलब्धियों के आसमान की कोई सीमा नहीं होती, जितनी प्रतिभा हो उतना ऊंचा उड़ा जा सकता है। इस बात को साबित किया है, मध्य प्रदेश की बेटी पल्लवी तिवारी ने। उन्होंने एक बार फिर दुनिया, देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स (NAI) 25 से 27 जून, 2023 तक वाशिंगटन, डीसी में आयोजित होने वाले 12वें वार्षिक सम्मेलन में पल्लवी तिवारी को NAI के सीनियर मेंबर के तौर पर शामिल करेगा। इस मीट में रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में कार्यरत साइंटिस्ट शामिल होंगे।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली पल्लवी मध्य प्रदेश की संभवत पहली और अकेली महिला है। पल्लवी तिवारी शोध के क्षेत्र में दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत सिर्फ 95 लोगों में शामिल की गई हैं जिनका चयन NAI ने सीनियर मेंबर के तौर पर किया गया। पल्लवी अमेरिका के सुप्रसिद्ध विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में साइंटिस्ट होने के साथ रेडियोलॉजी और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की एसोसिएट प्रोफेसर और कैंसर सेंटर में इमेजिंग और रेडिएशन साइंसेज विभाग की को डायरेक्टर है।
NAI ने कहा ‘पल्लवी रिसर्च के क्षेत्र में उभरती हुई लीडर’
नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स (NAI) ने पल्लवी तिवारी को सीनियर मेंबर के तौर पर शामिल करते हुए बधाई दी है। पल्लवी तिवारी को लिखे पत्र में नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स ने कहा कि ‘नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स के वरिष्ठ सदस्य सलाहकार समिति और निदेशक मंडल की और से हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपको NAI का वरिष्ठ सदस्य नामित किया गया है। आपको इसलिए नामित किया जा रहा, क्योंकि आप एक अकादमिक आविष्कारक हैं जो पेटेंट, लाइसेंसिंग और व्यावसायीकरण में सफलता के साथ अपने क्षेत्र में एक उभरती हुई लीडर हैं।
पत्र में आगे लिखा कि आपको इसलिए नामित किया जा रहा है, क्योंकि आप ऐसी तकनीकों का निर्माण करने के लिए जानी जाती हैं, जो समाज के कल्याण पर वास्तविक प्रभाव लाई हैं या लाने की आकांक्षा रखते हैं। हम विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में आपकी उपलब्धियों और योगदान का सम्मान करने के लिए उत्साहित हैं। अब आप दुनियाभर में NAI सदस्य संस्थानों से संबद्ध 430 वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं।
पल्लवी को अमेरिका और भारत में कई सम्मान मिले
शोध के क्षेत्र में अमेरिका में पिछले 10 साल से काम करते हुए पल्लवी तिवारी को इससे पहले भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा चयनित भारत की 100 वुमन अचीवर में पल्लवी भी शामिल है। इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित भी किया था। दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘फोर्ब्स’ द्वारा लिए इंटरव्यू में पल्लवी की वैज्ञानिक उपलब्धियों विशेषकर कैंसर के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय खोज को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। वे अमेरिका में 2009 में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजी गई। अमेरिका में ही वे 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित की गई।
शिक्षा में भी प्रतिभाशाली
पल्लवी ने इंदौर के केंद्रीय विद्यालय से स्कूली और जीएसआईटीएस से बायोमेडिकल विषय में इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद अमेरिका की जाने-माने विश्वविद्यालय रटगर्स में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे क्लीवलैंड में केस वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी। पिछले सालों में उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज की खोज में अद्भुत कार्य किया। पल्लवी के 50 पीयर रिव्यूड एब्स्ट्रेक्ट होने के साथ ही 12 पेटेंट हैं। उन्हें अमेरिका में कई वैज्ञानिक अवॉर्ड्स और पुरस्कार मिल चुके हैं।
क्या है NAI
NAI के वरिष्ठ सदस्य विभिन्न संस्थानों के सक्रिय संकाय, वैज्ञानिक और प्रशासक हैं जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय नवाचार के लिए जाने जाते हैं जो समाज की उन्नति में बहुत सहायक सिद्ध हुए हैं और इन्होने मानव जीवन पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा है। NAI एक अत्यंत अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थान है जो दुनिया भर में अगली पीढ़ी के अन्वेषकों को शिक्षित और सलाह देने के साथ-साथ उन्हें पेटेंट, लाइसेंसिंग और व्यावसायीकरण में भी सहायता करता है।
NAI के वरिष्ठ सदस्यों के इस नवीनतम वर्ग में 48 उत्कृष्ट महिला और अन्य शैक्षणिक आविष्कारक शामिल हैं। पॉल आर सैनबर्ग, एफएनएआई, एनएआई के प्रेसिडेंट ने कहा, “मैं यह देखकर खुश हूं कि महज दो साल में इस कार्यक्रम का विस्तार कैसे हुआ है।” आविष्कार को न केवल सम्मानित किया जा रहा है, बल्कि प्राथमिकता भी दी जा रही है।
NAI के वरिष्ठ सदस्य किसी व्यक्ति को संस्था में सीनियर मेंबर के तौर पर नामित करने के लिए उसकी क्षमता तथा उसके आविष्कारों और नवाचार के क्षेत्र के उपलब्धियों के आधार पर करते हैं। इन सदस्य संगठनों में से प्रत्येक को व्यापक रूप से नवाचार पावर हाउस के रूप में माना जाता है जो नवाचार की भावना को लगातार बढ़ावा देते हैं।
बता दे कि पल्लवी तिवारी संचालक जनसंपर्क और मध्यप्रदेश माध्यम के ईडी रहे सुरेश तिवारी और सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ स्वाति तिवारी की बेटी है।
South Africa: दुनिया बेहद खूबसूरत है, नीला समन्दर, एक खुला आसमान