Indore-Patna Holi Special : इंदौर से पटना के बीच ‘होली स्पेशल’ ट्रेन!

3, 10 और 17 मार्च को महू से, 4, 11 और 18 मार्च को पटना से चलेगी!

631

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से पटना के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराए के साथ किया जाएगा। होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में तीन फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09343 डॉ अम्बेडकर नगर पटना सुपरफास्ट स्पेशल 3, 10 एवं 17 मार्च, 2023 शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (05.20/05.25), देवास (06.06/06.08) एवं मक्‍सी (07.00/07.02) होते हुए शनिवार को 4 बजे पटना पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 04, 11 एवं 18 मार्च, 2023 शनिवार को पटना से 7.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (03.44/03.46, रविवार), देवास (04.30/04.32) एवं इंदौर (05.40/05.45) होते हुए रविवार को 6.15 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।