Action On 4 Vehicles Fitted With Hooters: पूर्व MLA सहित 4 वाहनों पर शिकंजा कसा

नगरपालिका अध्यक्ष की गाड़ी भी उड़ा रही नियमों की धज्जियां..

536

Action On 4 Vehicles Fitted With Hooters: पूर्व MLA सहित 4 वाहनों पर शिकंजा कसा

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: न्यायालय के निर्देशों के बावजूद कई रसूखदार लोग अपने वाहनों में बगैर वैधानिक दस्तावेजों के हूटर लगाकर प्रभाव जमाने की कोशिश करते हैं अब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है।

कार्यवाही की शुरूआत सबसे पहले पूर्व विधायक और सपा नेता आरडी प्रजापति के वाहनों के साथ की गई। पुलिस उनके नौगांव रोड स्थित पेप्टेक टाउन के आवास के बाहर खड़े तीन वाहनों के हूटर जब्त किए गए। इसी कॉलोनी की एक अन्य गाड़ी में लगी मप्र शासन की नेम प्लेट भी हटाई गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर चालान की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आरआई कैलाश पटेल के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में सूचनाओं के आधार पर यह कार्यवाही की गई। आरडी प्रजापति के निवास के बाहर पहले पुलिस ने माईक से एनाउन्समेंट किया और इसके बाद जब कोई उनके घर से नहीं निकला तो पुलिस ने गाड़ी में लगे तीन हूटर निकालकर जब्त कर लिए। पंचनामा बनाकर गाड़ी मालिक को यातायात थाने बुलाया गया है।

पटेल ने बताया कि बगैर अनुमति के और वैधानिक दस्तावेजों के अभाव में वाहनों का इस तरह से मोडिफिकेशन किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में चालानी कार्यवाही की जाएगी।

● अन्य नेताओं पर कार्यवाही नहीं..

यहां बता दें कि यह कार्यवाही यहीं से शुरू और यहीं खत्म कर दी गई जबकि जिले भर में और भी जनप्रतिनिधि, नेता, आमजन, इस तरह के हूटर लगाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं पर उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

WhatsApp Image 2023 02 27 at 8.48.59 PM 1

● नपा अध्यक्ष भी उड़ा रहीं नियमों की धज्जियां..

यहां बता दें कि छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया चुनाव के बाद से ही बिना नम्बर की गाड़ी और हूटर लगाकर भ्रमण करती हैं पर यह नियम शायद उनपर लागू नहीं होता और शायद यही वजह है कि उनपर और उनकी गाड़ी पर कार्यवाही नहीं होती। मामले में RD प्रजापति ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।